- कचहरी क्लब मैदान में लगा है पुस्तक मेला
- मेले में बड़ी संख्या में उमड़ रहे साहित्यप्रेमी हैं
GORAKHPUR:
टेलीविजन और डिजिटलाइजेशन के दौर को देखते हुए जो लोग पुस्तक पाठकों की संख्या में कमी आने का दावा करते देखते हैं, उनको सिटी के कचहरी क्लब में लगे बुक फेयर में आना चाहिए। बुक फेयर में विभिन्न उम्र वर्ग के लोगों की भीड़ उन्हें सच का सामना करा देगी। पुस्तक मेले में देश और दुनिया के सैकड़ों साहित्यकारों की पुस्तकों के प्रति लगाव उनकी गलतफहमियों को दूर कर देगा। रविवार को अवकाश के कारण बड़ी संख्या में लोग पुस्तक मेले में आए। मेले में आए ज्यादातर लोग अपनी पसंद की पुस्तक या लेखकों की बुक्स ढूंढते नजर आए। वहीं देश भर से आए दर्जनों प्रकाशकों के स्टालों में साहित्य प्रेमियों के लिए कई तरह का ऑफर आकर्षण का केंद्र बना रहा। यही नहीं बच्चे भी अपने लिए कामिक्स और सब्जेक्ट की बुक्स खरीदते दिखे।
रवींद्र नाथ टैगोर की पुस्तकों की डिमांड
बुक फेयर में रवींद्र नाथ टैगोर की पुस्तकों की खासी डिमांड है। आई नेक्स्ट से बातचीत में एक छात्रा ने बताया कि गुरुदेव के साहित्य के बारे में काफी सुना है। कुछ पढ़ा भी है। बुक फेयर में उनकी कई अच्छी बुक्स मिलीं। मेले के स्टालों में गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर का 50 खंड़ों का 3930 रुपए का सेट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा लोग महापुरुषों की आत्मकथा की पुस्तकों में भी काफी रुचि ले रहे हैं। डॉ। राजेंद्र प्रसाद, गांधी की जयंती, जवाहर लाल नेहरू जैसे महापुरुषों की जीवनी से जुड़ी पुस्तकों की अच्छी खासी बिक्री हो रही है।
बच्चों ने भी मनमोहा
बुक फेयर के आयोजकों द्वारा रविवार की शाम को बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान, मेहंदी और नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कुल 26 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। आयोजक आशीष रंजन दीक्षित ने बताया कि इस मेले में हर वर्ग के लोग आ रहे हैं और काफी तारीफ हो रही है।