- कोटेदारों ने राशन लेने गए सैकड़ों कार्ड धारकों को बैरंग लौटाया

PIPRAICH: जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की देखरेख में चलाए जा रहे राशन कार्ड धारकों के नाम फीडिंग कार्य में भारी गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं। हालिया मामले में पिपराइच कस्बे के करीब पांच सौ उपभोक्ताओं के नाम फीडिंग में छोड़ दिए गए हैं। जिन कार्डधारकों के नाम गायब हैं, कोटेदारों ने उन्हें राशन देना बंद कर दिया है। राशन के लिए दर-दर भटक रहे लोगों में इस कारण आक्रोश व्याप्त है।

अनाज को मोहताज ग्रामीण

खाद्य सुरक्षा योजना लागू होने के बाद अब नए सिरे से राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस कार्य की जिम्मेदारी खाद्य आपूर्ति विभाग ने नगर पंचायत के कोटेदारों को दे रखी है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस संस्था को इस कार्य की जिम्मेदारी दी गई, उसने करीब पांच सौ लोगों के नाम फीडिंग में छोड़ दिए। हैरानी की बात ये भी है कि यहां कई ऐसे कोटेदार हैं जिन्होंने अपना व अपने पूरे परिवार के नाम अनत्योदय का राशन कार्ड बनवा रखा है। इस समस्या को लेकर नगर पंचायत के सभासद शिवमंगल वर्मा, सुमेश्वर प्रसाद, रमजान अली, सुवास चन्द, अशोक यादव, चन्दन, उषा देवी सहित दर्जनों लोगों ने उपजिलाधिकारी सदर से मिलकर पत्रक दिया है।