- झंगहा एरिया में स्कूल मैनेजर को धमकी

- मोबाइल नंबर की पड़ताल में जुटी पुलिस

GORAKHPUR: जेल में बंद बदमाश ने हत्या का मुकदमा उठाने के लिए धमकी दी है। स्कूल संचालक के परिचित के मोबाइल पर फोन करके अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हत्या के आरोप में जेल में बंद है प्रदीप

पिछले साल स्कूल प्रबंधक जीउत बंधन के बेटे विपिन की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मर्डर के बाद पहले बदमाशों ने जीउत से रंगदारी मांगी। लेकिन जीउत ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। मर्डर में शातिर संदीप तिवारी, अनिल निषाद और प्रदीप यादव सहित चार का सामने आया। एसटीएफ ने संदीप तिवारी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया। दो अन्य ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। एक सपा नेता का करीबी रिश्तेदार प्रदीप खुद को बचाने के लिए जुगाड़ भी लगाता रहा।

तहरीर मिलने पर हरकत में आई पुलिस

फ्राइडे को जीउत के एक परिचित के मोबाइल पर अंजान काल आई। फोन करने वाले खुद को प्रदीप बताया। उसने कहा कि जाकर जीउत से कह दो वह मुकदमा उठा ले। वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहे। स्कूल मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर जानमाल की गुहार लगाई। पुलिस ने स्कूल मैनेजर और उनके परिचित की सुरक्षा बढ़ा दी। एसओ ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मोबाइल नंबर को ट्रेस करने में पुलिस लगी है।

सौरभ राय, एसओ झंगहा