GORAKHPUR: डीडीयूजीयू के कन्वेंशन हाल और इमामबाड़ा ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में संस्कार भारती की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय रंगोली कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन रंगयुक्त रंगोली बना कर किया। प्रतिभागियो की बनाई रंगोली के मुख्य प्रशिक्षक रघुराज देश पांडे ने निरीक्षण किया और बारिकियो के बारे मे विस्तार से बताया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीडीयूजीयू गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष दिव्यारानी सिह, संस्कार भारती के संरक्षक बाबा योगेंद्र जी और डॉ। निशा जायसवाल ने प्रतिभागी बच्चो को प्रशस्तीपत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि दिव्यारानी सिह ने ऐसे आयोजनो को समाज के लिए बहुत सार्थक बताया, साथ ही साथ उन्होने कहा कि इन रंगोली से हम अपने त्योहारो के उत्साह मे भी विविध रंग भर सकते है। इस अवसर पर संस्कार भारती कार्यक्रम समिति के संजोयक रवि शंकर खरे, अध्यक्ष शरद मणि त्रिपाठी, महामंत्री आशिष श्रीवास्तव, विश्वमोहन तिवारी, मिथिलेश तिवारी एवं अन्य उपस्थित रहे। संस्था अध्यक्ष डॉ। शरद मणि त्रिपाठी ने बताया की कल सरस्वती शिशु मंदिर, सुभाषचंद बोस नगर, बिलंदपुर खत्ता मे शाम 7 बजे नाटक का मंचन होगा।