GORAKHPUR : एबीवीपी पदाधिकारियों ने युवा पखवाड़े के आयोजित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन यूनिवर्सिटी कैंपस में हुआ। इस मौके पर विवेकानंद जी की प्रतिमा के पास नशा मुक्त पर्यावरण युक्त स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत के लिए स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया गया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी ईकाई के अध्यक्ष योगेश्वर नाथ पाण्डेय, चंद्रेश शर्मा व अंकिता सिंह आदि शामिल रहीं।

अशोक नगर में लगाया झाड़ू

एबीवीपी के गुरू गोरक्षनगर इकाई की तरफ से अशोक नगर, बशारतपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष डॉ। राजशरण शाही ने किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। सफाई अभियान में आदित्य त्रिपाठी, नितेश शर्मा, वागीश राज पाण्डेय व जय हिंद आदि शामिल रहे।

उद्घाटन सत्र का किया गया उद्घाटन

डीडीयूजीयू के डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज डिपार्टमेंट में सांतवें पुनश्चर्या पाठ्यक्रम के उद्घाटन सत्र का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर डीडीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार समेत सभी विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

ब्00 बच्चों को अपनों से मिलवाया

गोरखनाथ में लगे खिचड़ी मेले में चाइल्ड लाइन की तरफ से कैंप लगाया गया है। करीब ब्00 से ज्यादा बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया गया। चाइल्ड लाइन गोरखपुर के केंद्रीय समन्वयक मैथ्यु केएजी ने अपील की अगर मेले में आए हुए लोगों को मदद की आवश्यकता हो तो वह टोल फ्री नंबर क्098 पर कॉल कर हेल्प ले सकते हैं।

यूपी रोडवेज ने लगाया हेल्प कैंप

खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए पहली बार यूपी रोडवेज की तरफ से कैंप लगाया गया है। यूपी रोडवेज गोरखपुर रीजन के आरएम सुग्रीव कुमार राय ने बताया कि इस कैंप में श्रद्धालुओं के बसों के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही साथ स्मार्ट कार्ड के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।