- होली के मौके पर आई नेक्स्ट का कलरिंग एंड ड्राइंग कॉम्प्टीशन आज
- 11 बजे से दो बजे के बीच गोरखपुराइट्स का परखा जाएगा हुनर
GORAKHPUR : बह चल कहीं, मुड़ चल कहीं। दिल खुश जहां, तेरी तो मंजिल है वहीं', तारे जमीं पर मूवी का यह सांग और इस दौरान होने वाला आर्ट कॉम्प्टीशन तो आपको याद होगा। आपके पास भी क्रिएटिव माइंड है और अपने जज्बातों को कागज पर उकेरने का हुनर रखते हैं, तो देर किस बात की है। फौरन ही अपनी झोली उठाइए और उसमें कागज, कलर और ब्रश रखकर शाहपुर स्थित रत्न मेमोरियल पब्लिक स्कूल (रैंपस) पहुंच जाएं। होली को खास बनाने के लिए आई नेक्स्ट लाया है कलरिंग फन एंड ड्राइंग कॉम्प्टीशन 'रंग दे गोरखपुर', जिसमें शामिल होकर आप न सिर्फ अपने अंदर छिपे टैलेंट को प्रूफ करेंगे, बल्कि इसमें शामिल होकर आपको एक्साइटिंग गिफ्ट भी जीतने का मौका मिलेगा। क्रिएटिविटी को कागज पर उकेरने वालों के लिए न तो उम्र का कोई बंधन है और न ही रंगों की कोई बंदिश।
आपका किट ही आपका एंट्री कार्ड
कॉम्प्टीशन में शामिल होने के लिए आपको न तो अपनी जेब ढीली करनी है और न ही फॉर्म भरने के पचड़े में पड़ना है। आई नेक्स्ट की इस एक्टिविटी में शामिल होने के लिए आपको न किसी वीआईपी पास की जरूरत है और न आईडेंटिटी कार्ड की। इस कॉम्प्टीशन में एंट्री के लिए आपकी किट ही आपका एंट्री कार्ड है। भ् मार्च को ऑर्गेनाइज होने वाले इस कॉम्प्टीशन की शुरुआत सुबह क्क् बजे होगी। इसमें पार्टिसिपेंट्स को अपना हुनर दिखाने के लिए पूरे फ् घंटे का वक्त मिलेगा। कॉम्प्टीशन ख् बजे तक होगा।
सरप्राइज गिफ्ट की होगी बरसात
आई नेक्स्ट के इस कॉम्प्टीशन में शामिल होने वाली एंट्रीज में से टॉप थ्री एंट्रीज को न सिर्फ न्यूजपेपर में पब्लिश किया जाएगा, बल्कि उन्हें सरप्राइज गिफ्ट भी दिए जाएंगे। यही नहीं जजेज के दिल को छू लेने वाली क्0 एंट्रीज को कॉन्सलेशन प्राइज भी दिया जाएगा। कॉम्प्टीशन में शामिल होने वाले पार्टिसिपेंट्स को अपने कलर टाइप चूज करने की भी पूरी आजादी है। इसमें वॉटर कलर, स्केच, ट्यूब या जिस तरह का कलर चाहे वह यूज कर सकता है।
हो कंफ्यूजन तो हमसे पूछें
रंग दे गोरखपुर थीम पर ऑर्गेनाइज होने वाले कॉम्प्टीशन से रिलेटेड अगर आपके दिमाग में कोई भी कंफ्यूजन है, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। बस अपना मोबाइल उठाए और 87म्भ्भ्फ्0क्ब्क् पर कॉल कर अपनी कंफ्यूजन दूर कर सकते हैं। एक बात का ख्याल रहे कि कॉम्प्टीशन क्क् बजे शुरू हो जाएगा, उससे पहले ही अपनी एंट्री सुनिश्चित कर लें।
स्पांसर्स
मेन स्पांसर - रैंपस स्कूल, शाहपुर
को-स्पांसर - किड्स कैंप एकेडमी, गांधीगली गोलघर
गिफ्ट स्पांसर - ईस्टर्न एजुकेशनल इंपोरियम, गणेश बिल्डिंग, आर्यनगर