- रैंपस स्कूल में ऑर्गेनाइज हुई आई नेक्स्ट की 'रंग दे गोरखपुर' एक्टिविटी
- बड़ी तादाद में गोरखपुराइट्स ने लिया कॉम्प्टीशन में हिस्सा
GORAKHPUR : बेहिचक, बेधड़क होकर रंगों से खेलते नन्हें हाथ। मन में उमड़ रही गोरखपुर की तस्वीर को कैनवास पर उकेरते ब्रश और फर्श पर बैठे अपने ख्वाबों में बन रही तस्वीर को रंग और कागज की मदद से हकीकत में बदलने की कोशिश करते हुए हुनरमंदों का हुजूम। यह नजारा था आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गेनाइज 'रंग दे गोरखपुर' कॉम्प्टीशन का, जहां कला के कद्रदानों ने अपने अंदर छिपे टैलेंट को कैनवास पर हूबहू उतारने की कोशिश की। रत्न मेमोरियल पब्लिक स्कूल (रैम्पस) में ऑर्गेनाइज इस कॉम्प्टीशन में जूनियर कैटेगरी में साकेत गुप्ता और सीनियर कैटेगरी में नेहा गुप्ता विनर बनी।
सपनों में भरे रंग
आई नेक्स्ट की रंग दे गोरखपुर एक्टिविटी की शुरुआत सुबह क्क्.ब्भ् पर हुई। दो कैटेगरीज में कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किया गया। इसमें सीनियर ग्रुप के लिए 'मेरे सपनों का गोरखपुर' थीम तय की गई थी, वहीं जूनियर ग्रुप को खुद से टॉपिक सेलेक्ट करने की पूरी आजादी थी। करीब डेढ़ घंटे चले इस कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेंट्स ने अपनी भावनाओं को कैनवास पर उकेरा। कड़े मुकाबले के बीच विनर्स का सेलेक्शन हुआ। फाइनलिस्ट का सेलेक्शन करने में जजेज पैनल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान विनर्स को रैंपस के डायरेक्टर पीएन श्रीवास्तव, प्रिंसिपल अनु श्रीवास्तव, वाइस प्रिंसिपल राज कुमार श्रीवास्तव, किड्स कैंप एकेडमी की डायरेक्टर रुचि अरोड़ा, ईस्टर्न एजुकेशनल इंपोरियम के ओनर आयुष अग्रवाल ने प्राइज और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। प्रोग्राम को सफल बनाने में कला प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर धीरज श्रीवास्तव का एक्टिव सपोर्ट रहा। वार्ड नंबर ब्म् आर्यनगर के पार्षद राजेश जायसवाल ने पार्टिसिपेंट्स के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की। कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार दुबे ने किया।
रिजल्ट -
जूनियर कैटेगरी
फर्स्ट - साकेत गुप्ता
सेकेंड - अभिज्ञा
थर्ड - साक्षी वर्मा
कॉन्सलेशन प्राइज - अर्जुन सोनी, अखंड सोनी, रेहान शफीक, वैष्णवी जायसवाल, गौरव चौधरी, निर्जरा सिंह, अंशिता राना
सीनियर कैटेगरी
फर्स्ट - नेहा गुप्ता
सेकेंड - प्रिया चौधरी
थर्ड - सुरेंद्र प्रजापति
कॉन्सलेशन - रेनू चौरसिया, आजाद प्रसाद, शालिनी गुप्ता, वन्या चौधरी, अभिषेक, दुर्गा सिंह, नवाज अहमद
जजेज पैनल -
डॉ। भारत भूषण, एचओडी, फाइन आर्ट्स, डीडीयूजीयू
डॉ। सुदीप्ता बी भूषण, लेक्चरर, आर्य कन्या
राज कुमार, यश भारती सम्मानित
स्पांसर -
मेन स्पांसर - रैंपस स्कूल, शाहपुर
को-स्पांसर - किड्स कैंपस एकेडमी, गांधीगली गोलघर
गिफ्ट स्पांसर - ईस्टर्न एजुकेशनल इंपोरियम, गणेश बिल्डिंग, आर्यनगर