गोरखपुर (ब्यूरो)।आखिर सोमवार को कैंट पुलिस ने इस गैंग के सरगना को रेलवे स्टेशन के पास धर दबोचा, जबकि टप्पेबाजी में शामिल गैंग के 5 और सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है। सोमवार को वाइट हाउस में इस गैंग के बारे में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने विस्तार से जानकारी दी।
बहुत शातिर है सरगना आर भरत
एसपी सिटी ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना कैंट जटेपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल मोहसिन खान, कांस्टेबल संजीत यादव और संदीप कुमार ने घेराबंदी कर टप्पेबाजी गैंग के सरगना को अरेस्ट किया। अभियुक्त की पहचान गांधीनगर रामजीनगर थाना त्रिच्चापल्ली तमिलनाडू निवासी 28 वर्षीय आर भरत कुमार के रूप में हुई। आर भरत गैंग का सरगना है। यही पूरी घटना का स्क्रिप्ट तैयार करता है।
प्लेटफॉर्म पर बनाया था ठिकाना
पुलिस की पूछताछ में आर भरत ने बताया कि मेरे साथ ट्रेन से गांव के ही सन्नूमुगम, हराहरन उर्फ हरी, आदित्यन, गोगूल और मिया कुट्टी सरनुगम गोरखपुर आए हैं। हम सब प्लेटफॉर्म पर रह रहे हैं। भरत ने बताया कि 12 जुलाई को तीन जगह टप्पेबाजी और चोरी की घटना को अंजाम दिया। एक जगह किनारे खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग चोरी किया। अन्य दो जगह ड्राइवर के पास 10-10 रुपए के कई सारे नोट गिराकर उसे लालच दी गई। जैसे ही वो ड्राइवर नोट उठाने गाड़ी से बाहर आया, अंदर से बैग मैंने पार कर दिया। इसी तरह 7 जुलाई को भी एक घटना को अंजाम दिया गया था। सरगना के पास से 38 हजार रुपए, 5 बैग, 8 एटीएम और अन्य सामान बरामद हुआ है।
गैंग इस तरह करती टप्पेबाजी
- गैंग का कोई भी सदस्य मोबाइल नहीं यूज करता है।
- बड़े शहरों में जाकर चौराहे के पास खड़े हो जाते हैं, जहां पर गाडिय़ां रुकती हैं।
- ऐसी गाड़ी सेलेक्ट करते हैं जिसमे पिछले सीट पर बैग रखा हो।
- गाड़ी चला रहे व्यक्ति पर दस-दस की नोट या मोबिल फेककर उसे रोककर बताते हैं।
- जैसे ही गाड़ी में बैठा व्यक्ति नीचे उतरता है, तभी गैंग का दूसरा साथी कार का पीछे का दरवाजा खोलकर बैग पार कर देता है।
- गाड़ी अगर सुनसान जगह पर खड़ी मिलती है तो उसका शीशा तोड़कर बैग पार करते हैं।
भारत में टप्पेबाजी के लिए फेमस है रामजी नगर
पूरे भारत में रामजी नगर गैंग टप्पेबाजी और चोरी के लिए फेमस है। तमिलनाडू में पडऩे वाला रामजी नगर गांव के लोग देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। यू-ट्यूब पर रामजी नगर की करतूत के 100 से अधिक वीडियो आपको मिल जाएंगे।