गोरखपुर (ब्यूरो)। जीडीए में कार्यभार संभालने के बाद वीसी प्रेमरंजन सिंह ने गोरखनाथ रोड एवं पैडलेगंज से नौकायन तक आर्नामेंटल लाइट लगवाने का निर्णय लिया था। उसी के बाद आर्नामेंटल लाइट लगाने का काम शुरू हो गया। डिवाइडर पर आर्नामेंटल लाइट लगाने का काम चल रहा है। इसके बाद ताल के किनारे भी लाइट लगाई जाएगी। डिवाइडर के दोनों ओर लाइट लगाई जा रही है। प्रकाश की व्यवस्था करने के बाद वहां स्पीकर भी लगाने का निर्णय लिया है। सुबह टहलने के लिए बड़ी संख्या में लोग इस क्षेत्र में आते हैं, उस दौरान मधुर संगीत बजने से लोगों को सुखद अनुभव होगा। शाम को भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं।

मोहल्लों में शिफ्ट किए जाएंगे पुराने पोल

आर्नामेंटल लाइट लगाने के बाद पहले से लगे पुराने पोल को वहां से हटाया जाएगा। ये पोल जीडीए के मोहल्लों की सड़कों पर शिफ्ट किए जाएंगे और वहां प्रकाश की व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी। आर्नामेंटल लाइट पूरी तरह से लग जाने के बाद पुराने पोल को वहां से हटाया जाएगा।

वर्जन

नौकायन क्षेत्र में आर्नामेंटल लाइट लगाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही यहां स्पीकर भी लगाए जाएंगे। यहां आने वाले लोगों को संगीत की मधुर धुन सुनाई देगी। इसके जरिए उद्घोषणा भी की जा सकेगी। जल्द ही लाइट एवं स्पीकर लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

पीपी सिंह, चीफ इंजीयिर जीडीए