गोरखपुर (ब्यूरो)। रामगढ़ताल की बात करें तो यहां मोटर बोट से लेकर शिकारा तक की जबरदस्त डिमांड है, लेकिन राप्ती नदी पर चलने वाली बोट तक टूरिस्ट पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। हालत यह हो गई है कि पिछले कई महीने में राप्ती नदी में होने वाली बोटिंग का लुत्फ लेने के लिए सिर्फ एक व्यक्ति ही पहुंचा। नगर निगम के जिम्मेदार दावा है कि राप्ती नदी पर बने गुरु गोरक्षनाथ घाट पर पर्यटकों को लुभाने के तमाम प्रयास किया गया, लेकिन सारे संसाधन होने के बाद भी पर्यटकों का कोई इंट्रेस्ट नजर नहीं आ रहा है।
रामगढ़ताल पर 40-50 लेते हैं आनंद
रामगढ़ताल झील पर बोटिंग के लिए टीनेजर्स से लेकर यंगस्टर्स की भीड़ पहुंच रही है। यह मोटर बोटिंग से लेकर शिकारा तक का लुत्फ उठा रहे हैं। इसके लिए कुल पांच बोटिंग प्लेटफॉर्म भी बनाए गए हैैं। प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर 8-10 बोट हैैं, जिस पर बैठने के लिए पूरे दिन भर में 40-50 लोग पहुंचते हैं। मगर इसके उलट राप्ती नदी पर लगे चार मोटर बोट और शिकारा ऐसे ही खड़ी रह रही है। यहां कोई भी टूरिस्ट नहीं पहुंच रहा है, जबकि बोट का इस्तेमाल भी नहीं हुआ है।
प्रति व्यक्ति 50 रुपए चार्ज
नगर निगम की तरफ से भोले वंदना प्राइवेट लिमिटेड के ऑनर अमर निषाद को कॉन्टै्रक्ट मिला है। उन्होंने बताया कि भाई गोरख निषाद संचालन करते हैैं, वे बताते हैैं कि मोटर बोट के लिए प्रति व्यक्ति के लिए 50 रुपए चार्ज है। जबकि शिकारा के लिए 20 मिनट के लिए 200 रुपए चार्ज फिक्स किया है। वहीं स्पीड बोट के लिए 80 रुपए तय किया गया है, लेकिन यहां कोई नहीं पहुंचता है। जिम्मेदारों की मानें तो महीने में कोई एक व्यक्ति आ जाए वहीं बहुत है। उन्होंने बताया कि राप्ती नदी पर अंतिम संस्कार के लिए लोग आते हैैं। इस वजह बच्चे और महिलाएं परहेज करती हैैं। यही वजह है कि कोई नहीं आता है।
रामगढ़ताल में स्पीड बोट की डिमांड
वहीं रामगढ़ताल झील के पास बोटिंग का संचालन करने वाले ठेकेदार धर्मेंद्र नाथ शुक्ला व जयशंकर सिंह ने बताया कि बोटिंग का क्रेज रामगढ़ताल झील पर है, लेकिन इधर कुछ दिनों से फूटफॉल कम होने से बोटिंग पर कम लोग चढ़ रहे हैैं, लेकिन बाकी दिनों में 40-50 लोग प्रतिदिन आ जाते हैैं। नार्मल बोट, बड़ी मोटर बोट और स्पीड मोटर बोट पर चढऩे वालों की तादाद अच्छी खासी है। इसी तरह बोटिंग संचालन का काम देख रहे धीरेंद्र दुबे बताते हैैं कि बोटिंग के लिए टीनेजर्स और यंगस्टर्स के बीच ज्यादा डिमांड रहती है। सबसे ज्यादा स्पीड मोटर बोट की होती है।
रामगढ़ताल झील के पास बोट (जीडीए द्वारा संचालित)
- नॉर्मल मोटर बोट - 60 रुपए
- बड़ी मोटर बोट - 80 रुपए
- स्पीड मोटर बोट - 100 रुपए
राप्ती नदी तट पर चलने वाली बोट (नगर निगम द्वारा संचालित)
- मोटर बोट - 50 रुपए
- शिकारा - 200 रुपए (20 मिनट के लिए)
- स्पीड बोट - 80 रुपए
राप्ती नदी पर पर्यटकों को लुभाने के लिए बोटिंग कराई जा रही है। रुझान धीरे-धीरे बढ़ेगा। भले ही इधर कुछ दिनों में कम हुआ हो, लेकिन आने वाले दिनों बढ़ सकता है। इसको लेकर हमने नजर बनाई हुई है।
- गौरव सिंह सोरवाल, नगर आयुक्त, नगर निगम