- मार्च के बाद खुले नाले से गंदा नहीं शुद्ध पानी गिरेगा रामगढ़ताल में
GORAKHPUR: मार्च के बाद से रामगढ़ताल में गंदा पानी नहीं गिरेगा, क्योंकि राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना के तहत सिटी के गंदे पानी को शुद्ध करने वाली एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) चालू हो जाएगा। अभी तक मात्र कूड़ाघाट वाला एसटीपी ही चल रहा है। उसकी अभी टेस्टिंग की जा रही है। मार्च के बाद कूड़ाघाट और सहारा एस्टेट के पास लगे दोनों एसटीपी चालू हो जाएगा। वर्तमान में ताल की सफाई और नालों को जोड़ने के लिए काम चल रहा है।
गिरता है गंदा पानी
9 खुले नालों की मदद से रामगढ़ताल में सिटी का 70 से 7भ् प्रतिशत पानी गिरता था, जिससे रामगढ़ताल की गहराई कम होने के साथ ही साथ पानी भी गंदा हो रहा है। अब यह पूरा पानी शुद्ध करके रामगढ़ताल में गिराया जाएगा। वहीं नालों से धीमी गति से गिर रहे पानी को तेज गति से निकाला जाएगा।