- अल सुबह दी धमकी, कहा तुम्हारे थाने के सामने खड़ी बस में बम है

- इंटरनेट से कॉल करके चौरीचौरा एसओ को दी सूचना

GORAKHPUR: इंटरनेट से आने वाली फर्जी कॉल गोरखपुर पुलिस के लिए जी का जंजाल बन गई है। शुक्रवार की सुबह कैंट थाना के सामने खड़ी बस में बम की सूचना से करीब दो घंटे तक पुलिस परेशान रही। तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। इस दौरान एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ ऑन लाइन रहे। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने इसे अप्रैल फूल मान लिया।

फोन सुन फुर्र हो गई नींद

शुक्रवार की सुबह पांच बजे चौरीचौरा के थानेदार राधेश्याम राय नींद में थे। तभी उनके सीयूजी मोबाइल की घंटी बजी। ऊंघते हुए एसओ ने फोन उठाया तो दूसरी तरफ से जो बात कही गई उसे सुनकर उनकी नींद गायब हो गई। कॉल करने वाले अनजान शख्स ने बताया कि हम लोगों ने बम लगा दिया है। वह छह बजे फूटेगा। कैंट थाना के सामने खड़ी बस में बम रखा है। थाने के अंदर खड़ी बाइक और एक ट्रक में भी बम रखा है। मामले की गंभीरता को समझते हुए एसओ ने तत्काल कैंट पुलिस को सूचना से अवगत कराया। फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वॉयड सहित भारी पुलिस कैंट थाना पहुंच गया।

दो घंटे से अधिक चली जांच

फोन करने वाले ने बताया था कि थाना से करीब सौ मीटर दूरी पर बस खड़ी है। उसमें बम रखा है। फोर्स पहुंची तो सबसे पहले बस की तलाशी ली गई। खोजी श्वान ने बम का सुराग लगाने का प्रयास किया। फिर थाने के भीतर खड़ी बाइक और खाली कैंपस में खड़े पुराने वाहनों की सघन तलाशी कराई गई। कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने पर पुलिस कर्मचारियों ने राहत महसूस की। बाद में पता चला कि एसओ खजनी के सरकारी मोबाइल पर किसी ने फोन किया था। पुलिस का कहना है कि इंटरनेट से कॉल करके बम होने की सूचना दी जा रही है। इसकी जांच एटीएस को सौंप दी गई है।

वर्जन

बम की सूचना पर सघन जांच कराई गई है। ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। हर मामले में अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कराया जा रहा है। मामले की जांच एटीएस कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही फोन करने वाला पकड़ा जाएगा।

-अभय कुमार मिश्रा, सीओ क्राइम ब्रांच