- भारत स्काउट एंड गाइड की ओपन यूनिट रैली हुई ऑर्गेनाइज

- डिफरेंट स्टेट के 210 वालंटियर्स कर रहे हैं पार्टिसिपेट

GORAKHPUR : भारत स्काउट एंड गाइड की ओपन यूनिट रैली एनई रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ऑर्गेनाइज की गई। क्फ् जनवरी तक चलने वाली इस रैली में क्म् स्टेट के ख्क्0 वालंटियर्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। रैली का फॉर्मल इनॉगरेशन 9 जनवरी को स्काउट प्रार्थना और फ्लैग होस्टिंग के साथ किया गया। सैटर्डे को 'स्काउंटिंग में संस्था की छवि के लिए संस्था में स्काउट/गाइड का योगदान' और 'यूनिट का संचालित करने के लिए धन की आवश्यकता के लिए किए गए प्रयास' टॉपिक पर डिस्कशन ऑर्गेनाइज किया गया। वहीं पेंटिंग और स्लोगन कॉम्प्टीशन भी ऑर्गेनाइज किए गए। इसके साथ ही डीबेट कॉम्प्टीशन के माध्यम से बच्चों के मन के अंदर संस्था के प्रति अभिरुचि और 'स्वच्छ भारत अभियान' को जन-जन तक संदेश पहुंचाने के लिए सेमिनार भी ऑर्गेनाइज किया गया। इस दौरान स्काउट और गाइड्स ने स्वच्छता के प्रति अवेयर करने के लिए नुक्कड़ नाटक पेश किया। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में एनई रेलवे स्काउट एंड गाइड्स के मुख्य राज्य आयुक्त राकेश त्रिपाठी, राज आयुक्त कैलाश सिंह, सरोज त्रिपाठी, अमित सिंह, आलोक कुमार सिंह, एसपी मिश्रा के सहयोग से रैली ऑर्गेनाइज की गई। इस दौरान बड़ी तादाद में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।