गोरखपुर (ब्यूरो)। बाजार में हर तरफ हर्षोल्लास का माहौल है। वहीं, रक्षाबंधन की मिठास बढ़ाने के लिए गोरखपुर में मिठाईयों की दुकान सज गई हैं। राखी के लिए इस बार खास तरह के गिफ्ट पैक हैं, जिसमें स्वीट, नमकीन, ड्राई फ्रूट और चॉकलेट हैं। इस स्पेशल 50-50 पैक की जबरदस्त डिमांड है।

खरीदारी भी तेज

गोलघर, रेती, नखास, घोषकंपनी, भगत चौराहा, रुस्तमपुर, मोहद्दीपुर,्र बक्शीपुर, सूरजकुंड, असुरन आदि मेन मार्केट में अच्छी मिठाइयां बिकने लगी हैं। काजू की बर्फी, रसगुल्ला, बकला, छेना आदि मिठाइयों की डिमांड है। वहीं, ड्राई फ्रूट पैकेट की खरीदारी भी तेज हो गई है। मार्केट में रौनक बढ़ गई है। राखी खरीदने के साथ-साथ कपड़ों की मार्केट में भीड़-भाड़ होने लगी है।

ड्राई फ्रूट अवेलबल

स्वीट शॉप ऑनर के अनुसार रक्षाबंधन के लिए स्पेशल 50-50 पैक मार्केट में अवेलबल है., जिसमें मिठाई और ड्राईफ्रूट है। कस्टमर्स की डिमांड पर इस तरह का मिठाइयां आई हैं। ड्राईफ्रूट मिक्स 1200 रुपए , बास्केट 1500 से 2400 रुपए तक की रेंज में है। बहनें अपने भाई की सेहत का ध्यान रखकर खरीदारी कर रही हैं। वे ड्राईफ्रूट मिक्स गिफ्ट पैक खरीदना ज्यादा पसंद कर रही हैं।

राखियों की सज गई दुकानें

गोलघर, घंटाघर, असुरन, पांडेयहाता सहित सिटी के मेन मार्केट में राखी की दुकानें सज गई हैं। छोटा भीम, ओम, भाई, मेरे प्यारे भाई जैसा लिखा डिजाइनदार राखियां बिक रही हैं। रेशम के धागों के साथ-साथ सोने-चांदी की राखियां मार्केट में उपलब्ध हैं।

इनसे होगा मुंह मीठा

मिठाई रेट

मिक्स मिठाई बॉक्स 1200

ड्राईफ्रूट मिक्स 1500 स्टार्ट

बेसन लड्डू 540

मोतीचूर लड्डू 640

मेवा लड्डू 700

राजस्थानी पेड़ा 650

मेवा पेड़ा 600

केसर गुजिया 700

ड्राईफ्रूट बर्फी 1500

केसर पिस्ता बॉल 1600

काजू चॉकलेट बर्फी 1300

काजू बर्फी 1100

चोको बाइट 1300

ड्राईफ्रूट लड्डू 1200

शाही लड्डू 150 पीस

बादाम रोल 1300

सोहन पापड़ी 600

मेवा पेठा 600

छेना लौंग 600

लौंग लत्ता 700

मिल्क केक 650

(नोट: रुपए प्रति किलोग्राम में है.)