गोरखपुर (ब्यूरो).गुरुवार को भद्रा समाप्त होने के बाद शुभ मुहूर्त में कुछ बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी, लेकिन शुक्रवार को पूरे दिन रक्षाबंधन का उत्साह देखने को मिला। बहनें सुबह शुभ मुहूर्त सात बजकर 16 मिनट तक राखी बांधी। इसके बाद भी पूरे दिन और देर शाम तक राखी बांधने का सिलसिला चलता रहा। पिछले दो सालों जो बहनें भाई को राखी बांधने कोरोना के कारण मायके नहीं जा सकीं थी, वह इस साल बिना किसी भय के मायके पहुंची और भाइयों को राखी बांधा दो साल के कसक को दूर किया।
मिठाई और राखियों की दुकानों पर रही भीड़
बुधवार से ही रक्षाबंधन के लिए मिठाईयों की बिक्री हो रही है। सोमवार को सुबह पांच बजे ही राखी और मिठाइयों की दुकानें खुल गई। दुकानें खुलते ही वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। राखी और मिठाई खरीदने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। बहुत सारे लोगों ने मिठाई की जगह चॉकलेट और ड्राई फ्रूट भी खरीदे। इस दौरान सड़कों पर चहल पहल रही।
सोशल मीडिया पर दी बधाई
रक्षाबंधन पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का दौर भी खूब चला। गुरुवार से बधाईयों का सिलसिला जो शुरू हुआ था, वह शुक्रवार को पूरे दिन चलता रहा। हर किसी ने फेसबुक, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम आदि सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से एक दूसरे को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी।