- पिपराइच विधायक राजमती निषाद ने प्रेस वार्ता कर अफसरों पर लगाया आरोप

- गोरखपुर के एसपीआरए और संतकबीरनगर एसएसपी ने बिगाड़ा माहौल

GORAKHPUR: अपने ही सरकार के अफसरों के खिलाफ थर्सडे को पिपराइच विधायक राजमती देवी ने जमकर आरोप लगाया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजमती देवी ने आरोप लगाया कि 7 जून को सीहापार हाल्ट से मगहर के बीच हुए निषाद आरक्षण आंदोलन में निषादों पर जो कार्रवाई हो रही है, वह बसपा और भाजपा के लिए काम रहे कुछ अफसरों द्वारा किया जा रहा है। गोरखपुर के एसपीआरए बृजेश सिंह और संतकबीर नगर के एसएसपी पूरी तरह से बसपा और भाजपा के नेताओं के लिए काम कर रहे हैं।

अब नहीं होगी कार्रवाई

विधायक प्रतिनिधि अमरेंद्र निषाद ने कहा कि इस घटना को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में राज्यमंत्री शंखलाल माझी, राज्य सभा सांसद विशम्भर निषाद, लक्ष्मीकांत निषाद, विधायक ओम प्रकाश वर्मा, छोटेलाल वर्मा व चौधरी लालता प्रसाद निषाद थे। इन लोगों ने मांग की कि निषादों को आरक्षण के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाए व निषाद आंदोलन के बाद प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को तत्काल बंद करें। जिस पर मुख्यमंत्री ने किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश डीजीपी को दिया।