- मौसम ने बदली करवट, सोमवार की शाम तेज हवाओं को साथ हुई बारिश

GORAKHPUR: मौसम की उठापटक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। सोमवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली, जिसका असर गोरखपुर व आसपास के इलाकों में भी देखने को मिला। बसंतऋतु के इस मौसम में यहां रिमझिम बरसात हुई। मौसम विभाग ने इसके लिए पहले ही संभावना जताई थी। हालांकि प्रिडिक्शन के मुकाबले यहां बारिश काफी कम हुई और ओले भी नहीं पड़े। जिससे फसलें बरबाद होने से बच गई। जबकि बीते दो दिनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ओले के साथ भारी बारिश हुई है। देर शाम हुई इस बारिश के साथ ही हवाएं भी काफी तेज चलने लगी। इससे मौसम काफी खुशनुमा हो गया।

आज भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग नई दिल्ली के मौसम वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक मंगलवार को भी गोरखपुर व आसपास में बारिश की संभावना बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे तो इस एरियाज में ओले भी पड़ने की संभावना है, लेकिन अगर बारिश से पहले ओले नहीं पड़े तो यह नहीं पड़ेंगे। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बसंतऋतु के मौसम में सामान्य तौर पर बारिश से पहले ओले पड़ने की संभावना बनी रहती है। हालांकि दो दिन में मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा।