- काले मेघ ने नहीं किया निराश, खेतों में आई नमी
- कीचड़ व जलजमाव से लोगों को हुई परेशानी
GORAKHPUR: गर्मी की मार झेल रहे लोगों को बुधवार को हुई बारिश ने काफी राहत दी। इस दौरान शहर और आस-पास के इलाकों में जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं खेतों में आई नमी देख किसानों के चेहरे भी खिल उठे।
फसल के लिए खेत तैयार
उरुवा सहित आस-पास के क्षेत्रों में बुधवार को आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। कुरौली, पचौहा, सुल्तानपुर, नकौझा, अमोढ़ा, तारी सहित कस्बे बंजरिया, धुरियापार में मौसम काफी सुहाना हो गया। इस बारिश से किसानों को काफी फायदा पहुंचा है। किसानों का कहना है कि अब वे धान की फसल बोने के लिए बेहन डाल सकते हैं। वहीं पशु पालक पशुओं के लिए हरा चारा बोने की सोच रहे हैं। हालांकि इस दौरान आंधी से किसी बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली।
वहीं ककरही क्षेत्र में शाम तीन के बाद से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही। यहां भी बारिश देख किसानों के चेहरे खिल उठे। खेतों में आई नमी के कारण अब हरा चारा और अरहर की बुआई की जा सकती है।
तेज बारिश के चलते चौरी चौरा क्षेत्र में भी लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। वहीं किसान भी मिट्टी की नमी देख बुआई की तैयारी में जुट गए।