GORAKHPUR: मौसम के तेवर कभी नरम तो कभी गरम हो जा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से मौसम के मिजाज में यह उठा-पटक देखने को मिल रही है। सुबह कभी सख्त धूप लोगों की परेशानी बढ़ा रही है, तो वहीं कभी-कभी बदली राहत दे रही है। रविवार को भी मौसम के तेवर कुछ नरम नजर आए, सुबह धूप खिली लेकिन कुछ देर बाद ही बदली सी छा गई और धूप के तेवर कम हो गए। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम का यह मिजाज यूं ही बना रहेगा। इस माह के आखिर तक गोरखपुर और पास के इलाकों में हल्की-फुल्की बूंदा-बांदी के आसार हैं। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर 30 डिग्री सेल्सियस के आस पास जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।
रविवार को मौसम ने दी राहत
मौसम के सख्त तेवर रविवार को कुछ राहत भरे रहे। सुबह से ही हल्की धूप और बदली जैसा मौसम बना रहा। इसकी वजह से जहां मैक्सिमम टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की गई, तो वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी नीचे आया। दोपहर में भी धूप की सख्ती कुछ खास नजर नहीं आई। देर शाम के बाद तेज हवाओं की वजह से लोगों को काफी राहत महसूस हुई। इन हवाओं की वजह से रात में मौसम सुहावना हो गया। मौसम के इस रुख से मैक्सिमम टेंप्रेचर डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा।