- धीमी बारिश के कारण शहर की सड़कों पर फैला कीचड़
- कई एरिया में हुए लोकल फॉल्ट ने भी पब्लिक को खूब रुलाया
GORAKHPUR : बारिश के कारण सिटी में फ्राइडे से लेकर सैटर्डे तक एक दर्जन मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। कई एरियाज में नालियां जाम हो जाने के कारण सड़कों पर जल जमाव की हालत पैदा हो गई। सैटर्डे को सिटी में पूरे दिन किसी न किसी एरिया में फॉल्ट होता रहा। बिजली न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
होते रहा फॉल्ट, गुल होती रही बिजली
फ्राइडे रात से बारिश शुरू होते ही गोरखपुराइट्स की दुर्दशा शुरू हो गई। बारिश के कारण मौसम सुहाना होने से लोगों को बिजली की कमी महसूस नहीं हुई, लेकिन सुबह बिजली न होने के कारण लोगों को पानी के लिए दिक्कत हुई। सैटर्डे सुबह सेमरा में तार टूट जाने के कारण दोपहर 1 बजे तक करीब 200 घरों की बिजली गुल रही। वहीं सुबह 7 बजे राप्तीनगर फेज फोर में जंफर टूटने के कारण दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रही। सुबह 8 बजे चारगांवा फीडर पर डाल गिरने के कारण चारगांवा एरिया में एक घंटे तक बिजली गुल रही। मोहद्दीपुर सब स्टेशन पर भी अचानक आई खराबी के कारण सुबह 10 से 11 बजे तक सब स्टेशन बंद रहा। बहरामपुर, अंधियारीबाग और सूरजकुंड, सूर्यविहार कॉलोनी में फॉल्ट के कारण पूरे दिन बिजली के लिए लोग इंतजार करते रहे। सिंघाडि़या एरिया में ट्रांसफॉर्मर का केबल जलने के कारण दोपहर 1 बजे से लेकर 3 बजे तक बिजली गुल रही। रुस्तमपुर ढाले पर इसुलेटर पंचर होने के कारण बेतियाहाता और आजाद चौक एरिया में शाम 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बिजली गुल रही।
कीचड़ और जल जमाव से परेशान हुई पब्लिक
फ्राइडे से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को खूब परेशान किया। सिटी की सड़कों पर कीचड़ फैल गया जिसके कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई। वहीं सिटी के बाहरी एरिया के कई मोहल्लों में नालियां जाम होने के कारण जल जमाव की हालत बन गई। हड़हवा फाटक के साकेत नगर, लोहिया नगर, दिव्यनगर, मोहरीपुर, रानीबाग, चिलामपुर एरिया में जल जमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई।