- सिटी के कई एरिया में गुल हुई बिजली, सुबह तक गलियां रहीं ओवर फ्लो
- बिजली न होने और जल जमाव से पब्लिक त्रस्त
GORAKHPUR: संडे को हुई घनघोर बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी, लेकिन इसकी वजह से मोहल्ले और गलियां सैलाब से डूबे नजर आए। गलियों की नालियां उफन कर सड़कों पर बहने लगी, तो वहीं तेज हवा की वजह से कई जगह तार टूट गए, जिससे घंटों बिजली गुल राही। इसकी वजह से भीषण उमस से तो निजात मिली, लेकिन सड़कों पर चलना दूभर हो गया। इससे जहां नगर निगम की लापरवाही की पोल खुल गई, वहीं बिजली विभाग के लिए प्रॉब्लम खड़ी हो गई। कई जगह माइनर और मेजर फॉल्ट की वजह से लोगों को बिजली के लिए काफी इंतजार करना पड़ा।
बारिश ने उड़ाई कई घरों की बिजली
संडे की रात 1 बजे के बाद शुरू हुई बारिश से कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। हुमायूंपुर में रात 1 बजे ट्रांसफॉर्मर का केबल जल गया, जिसके 12 घंटे तक बिजली गुल रही। वहीं दिव्यनगर में सुबह 4 बजे तार टूट जाने से सुबह 10 बजे तक बिजली गुल रही। झरना टोला और गायत्री नगर में भी इंसुलेटर पंचर होने से सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रही। इस दौरान सिटी के कई एरियाज जल जमाव की गिरफ्त में रहे। चक्सा हुसैन, लोहिया नगर, साकेतनगर, रानीबाग, रामनगर की कई गलियों में जल जमाव के हालात पैदा हो गए। वहीं सिटी की मुख्य सड़कों पर रात भर पानी लगा रहा और सुबह बारिश बंद होने के बाद जब सड़क से पानी हटा तो पीछे कीचड़ छोड़ गया।
बरहुआं में फॉल्ट, 6 घंटे गुल रही आधे शहर की बिजली
बरहुआं के एक कर्मचारी की मानें तो नाली जाम होने के कारण बारिश का पानी सब स्टेशन में जमा हो गया था। सुबह 6 बजे अचानक एक केबल में पानी घुसने से फॉल्ट हो गया। यह केबल सब स्टेशन को सप्लाई करने वाले ट्रांसफॉर्मर में जुड़ा हुआ था, जिसकी वजह से फॉल्ट होते ही सिटी के रुस्तमपुर, लालडिग्गी, नार्मल, नौसड़ और के साथ ही साथ फर्टिलाइजर से जुड़े मेडिकल कॉलेज, राप्तीनगर, विकास नगर, सूरजकुंड एरिया की बिजली गुल हो गई। सुबह 9 बजे केबल बदला गया, लेकिन 40 मिनट बाद 9.40 मिनट पर एक बार फिर से बिजली गुल हो गई। उसके बाद फिर से बिजली दोपहर 1 बजे के करीब आई।