- शहर के कई एरिया में जल जमाव की हालत
- बारिश और जल जमाव के कारण लगभग बंद रहे मार्केट
GORAKHPUR: सिटी में शुक्रवार आधी रात से शुरू हुई बारिश से शनिवार को पूरे दिन जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा। लगातार बारिश से जगह -जगह जल जमाव हो गया। जल जमाव के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाए। जल निकासी न होने के कारण पूरे दिन सड़कों पर पानी लगा रहा। लोगों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण यह पानी एक सप्ताह तक जमा रहेगा। इससे आवागमन में दिक्कत होने के साथ-साथ मच्छरों और बीमारियों के बढ़ने का खतरा बढ़ गया है।
व्यवस्था से बाहर हैं बाहरी मोहल्ले
बारिश का यह पानी शहर के मेन एरिया से भले ही एक घंटे या एक दिन में निकल जाए, लेकिन शहर के बाहरी एरिया के लोगों को हफ्तों तक जल जमाव से प्राब्लम झेलनी पड़ेगी। चक्का हुसैन, पचफेड़वा, सिधारीपुर, रानीबाग, फुलवरिया, सेमरा, दिव्यनगर सहित कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां बारिश के पानी को निकलने में कम से कम एक हफ्ते का समय लगेगा।
सैकड़ों घरों में घुसा पानी
शुक्रवार रात शुरू हुई बारिश से सिटी के एक दर्जन मोहल्ले के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया। इससे सारा सामान अस्त व्यस्त हो गया। चस्का हुसैन, अहमद नगर भट्टा, अजय नगर, रसूलपुर, जंगल नकहां, विष्णुपुरम भेडि़यागढ़ आदि मोहल्ले के सैकडों घरों में पानी घुस गया।
इन मोहल्लों में इतनी देर तक जल जमाव
एरिया जल जमाव का समय
रेती चौक 4 से 5 घंटे
साहबगंज 3 से 4 घंटे
लालडिग्गी 8 घंटे
गीता प्रेस रोड 5 घंटा
जिला पंचायत रोड 10 से 12 घंटा
हरिओम नगर तिराहा 24 से 36 घंटा
टाउन हाल से बैंक रोड 48 घंटा
जुबिली के सामने 6 से 7 घंटा
सुमेर सागर 3 से 4 घंटा
दीवान बाजार 4 घंटे
नोट- समय बारिश बंद होने के बाद तक।
कॉलिंग
नगर निगम के लोग झूठ बोलते हैं। सफाई के नाम पर हर साल लाखों फूंक देते हैं और जैसे ही बारिश शुरू होती है जल जमाव हो जाता है।
अंकित कुमार, नखास
घर से बच्चों को निकालना मुश्किल हो गया है। अब तो स्थिति यह है कि अगर दस साल का भी बच्चा है तो भी उसको छोड़ने के लिए घर के एक व्यक्ति को रहना पड़ता है। नहीं तो पता नहीं कब गड्ढे में गिरकर घायल हो जाए।
दीपक, रेती चौक
शहर में बारिश के बाद होने वाले जल जमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थिति यह है कि सभी सड़कों पर गंदे नाली का पानी जमा हो जाता है। इसके कारण लोगों का निकालना मुश्किल हो जाता है।
विरेंद्र कुमार, लालडिग्गी