- सड़क किनारे पानी जमा होने से हुई प्रॉब्लम
- बारिश बंद होने पर लगता रहा ट्रैफिक जाम
GORAKHPUR: मानसून की बारिश ने सोमवारी जाम के दर्द को बढ़ा दिया। दिनभर रुक-रुक कर होती रही बरसात की वजह से सड़कों पर पब्लिक को जाम का सामना करना पड़ा। वहीं, सड़क किनारे पानी जमा होने से वाहनों के आवागन में प्राब्लम हुई। ट्रैफिक थमा तो पानी में फंस कर लोग हलकान हो गए।
बारिश ने बढ़ाया जाम का दर्द
सप्ताह के पहले दिन पूरा शहर ट्रैफिक जाम की प्रॉब्लम से जूझता है। सोमवार को भी जाम से चौराहे ठसाठस नजर आए। वहीं, जाम के दर्द को बारिश ने दोगुना कर दिया। बारिश के बाद अचानक सड़क पर उतरे लोग जाम में फंसते चले गए। हर चौराहे पर लोग परेशान दिखे।
इन जगहों पर बनी रही परेशानी
- छात्रसंघ चौराहा
- मोहद्दीपुर, असुरन चौक
- हरिओम नगर, सिविल लाइंस
- एमपी गर्ल्स इंटर कॉलेज चौराहा
- पुलिस लाइन, धर्मशाला बाजार
- गोरखनाथ, असुरन चौक
वर्जन
बारिश होने पर लोग इधर-उधर छिप जा रहे थे। पानी बंद होने पर अचानक लोग वाहन लेकर सड़क पर आ जा रहे थे। इससे कभी-कभी जाम की प्रॉब्लम हुई। ट्रैफिक पुलिस के जवान हर जगह मौजूद रहकर ट्रैफिक रेग्युलेट कर रहे थे।
बीएन गुप्ता, टीएसआई