-सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप
-फ्री स्टाइल में रेलवे, ग्रीको में सेना रहा अव्वल
-यूपी गर्ल्स रही रनर, जबकि हरियाणा बना विजेता
GORAKHPUR: गोण्डा के नंदिनी नगर में हुए सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में इंडियन रेलवे का जलवा रहा। सिटी के कोच चन्द्रविजय सिंह की देखरेख में प्रैक्टिस करने वाले रेसलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्री स्टाइल में इंडियन रेलवे को चैंपियन बना दिया। वहीं ग्रीको रोमन में इंडियन रेलवे रनर रही। गर्ल्स में इंडियन रेलवे ने शानदार प्रदर्शन किया। पहली बार तीन रेसलर के साथ कॉम्प्टीशन में उतरी इंडियन रेलवे के खाते में दो गोल्ड समेत एक सिल्वर मेडल मिला।
रेलवे, सेना का रहा जलवा
गोण्डा के नंदिनी नगर में क्ब् से क्म् नवंबर के बीच सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप खेली गई। जिसमें सभी स्टेट के साथ इंडियन रेलवे, सेना की टीम ने भी पार्टिसिपेट किया। फ्री स्टाइल में इंडियन रेलवे तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रांज मेडल के साथ अव्वल रहा। जबकि हरियाणा रनरअप और सेना थर्ड पोजीशन पर रही। वहीं ग्रीको रोमन में सेना अव्वल रही। जबकि इंडियन रेलवे को रनर से संतोष करना पड़ा। रेलवे को एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रांज मेडल मिले। थर्ड पोजीशन पर हरियाणा रहा। वहीं गर्ल्स कैटेगरी में हरियाणा टॉप पर रहा। जबकि उत्तर प्रदेश रनर और मध्य प्रदेश थर्ड पोजीशन पर रहा। चीफ गेस्ट ओलंपियन मेडलिस्ट सुशील कुमार और रमापतिराम त्रिपाठी ने खिलाडि़यों को प्राइज देकर सम्मानित किया। इंडियन रेलवे के कोच चन्द्रविजय सिंह, मैनेजर जीएन सिंह और रामाश्रय यादव ने सभी को बधाई दी।
फर्स्ट टाइम में जीत लिया मेडल
इंडियन रेलवे की गर्ल्स टीम ने सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में पहली बार तीन वेट कैटेगरी में पार्टिसिपेट किया था। ये तीनों ही खिलाडि़यों ने कुछ दिन पहले ही नार्दन रेलवे ज्वाइन किया है। फर्स्ट एंट्री के साथ ही इंडियन रेलवे ने दो गोल्ड समेत तीन मेडल जीते। साक्षी मलिक और नवजोत ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि ललिता को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। अब तक रेलवे में गर्ल्स टीम नहीं थी।