- फिल्मी डॉयलॉग्स से सफाई की जागरुकता बढ़ाएगा रेलवे

- जय, वीरू, बसंती, गब्बर, सिमरन के पोस्टर बने आकर्षण

GORAKHPUR: स्टेशन को साफ-सुथरा रखने के लिए रेलवे ने अनोखा अभियान शुरू किया है। बॉलीवुड की सुपर-डुपर हिट फिल्मों के डॉयलॉग वाले सीन्स के सहारे लोगों को साफ-सफाई का संदेश दिया जा रहा है। अलग अंदाज के इस जागरुकता अभियान वाले पोस्टर्स यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। सोशल मीडिया पर जबरदस्त हिट्स और लाइक्स को देखते हुए गोरखपुर जंक्शन पर भी इसकी शुरुआत शनिवार को हुई। सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि फेमस डॉयलॉग्स लोगों के दिमाग में बैठे हैं। इसी बहाने लोग हर जगह गंदगी फैलाने से बचेंगे।

खींच रहे ध्यान

प्लेटफॉर्म पर लगे फिल्मी डॉयलॉग वाले होर्डिग्स को देखकर यात्रियों का कौतुहल बढ़ रहा है। हर होर्डिग में सुपर हिट फिल्मों के यादगार डॉयलाग्स से सफाई अभियान को जोड़ने की कोशिश की गई है। प्लेटफॉर्म से गुजरने वालों की नजर इन पर पड़ते ही रुक जा रही है। लोग संवादों को पढ़े बिना आगे नहीं बढ़ रहे हैं। रेल अधिकारियों का मानना है कि तमाम फेमस डॉयलॉग लोगों के जेहन में बसे हैं। उनके सामने आने पर लोगों की यादें ताजा हो जाती हैं। इसलिए ज्यादा समय तक इसका असर रहेगा। एक बार लोगों की आदत पड़ जाएगी तो समस्या का समाधान खुद ही हो जाएगा।

सोशल मीडिया में भी हिट आइडिया

स्टेशन पर साफ-सफाई को लेकर चल रहा रेलवे का अनोखा अभियान सोशल मीडिया में भी हिट हो गया है। ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सअप ग्रुप पर होर्डिग्स खूब वायरल हो रही हैं। कुछ दिन पहले हावड़ा रेल मंडल में इस तरह की होर्डिग्स लगी थीं जिन्हें पैसेंजर्स ने वॉयरल कर दिया। तभी से हर कोई इसे लेकर काफी उत्सुक है। अनोखा तरीका वायरल होने पर हर मंडल में रेल अधिकारी आइडिया पर अमल करने लगे। शनिवार को गोरखपुर जंक्शन पर भी इस तरह की होर्डिग्स लगाई गईं।

इस तरह के डॉयलॉग्स का प्रयोग

- बाबू मोशाय कब, कौन, कहां, कूड़ा, गिराएगा यह कोई नहीं जानता

- अरे ओ सांभा, कितना जुर्माना रखे हैं सरकार गंदगी फैलाने पर

- जा सिमरन जा, प्लेटफॉर्म भी साफ रखते हुए जा

गांधी जयंती पर शुरुआत

दो अक्टूबर 2014 को भारत सरकार की ओर से स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान की शुरुआत की गई थी। इसलिए रेलवे में दो अक्टूबर से एक माह का सफाई जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर इसकी शुरुआत शनिवार को सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ, एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्रा, डीआरएम लखनऊ मंडल आलोक सिंह, सीपीआरओ संजय यादव सहित अन्य रेल अधिकारियों की मौजूदगी में हुई। इस मौके पर गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर प्रदर्शनी के जरिए रेलवे की व्यवस्थाओं, संसाधनों के बारे में यात्रियों को बताया गया। रेलवे स्काउट्स एंड गाइड्स की ओर से नुक्कड़ नाटक दिखाकर लोगों से रेलवे परिसर को साफ-सुथरा रखने की अपील की गई।