- जीएम ने ऑफिसेस का किया दौरा
GORAKHPUR : टाइमिंग ही रेलवे ऑपरेटिंग की कार्यकुशलता का पैमाना है। इसमें जितना सुधार किया जाएगा, ऑपरेटिंग उतनी सक्सेज होगी। यह बातें एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट के साथ मीटिंग के दौरान शेयर कीं। इस दौरान उन्होंने ऑपरेटिंग के अलावा संरक्षा विभाग के वर्क्स, फ्यूचर स्कीम्स और उनके टारगेट को लेकर डिपार्टमेंटल ऑफिसर से डिस्कशन किया। ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट के वर्क्स की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि समय पालन ही पैसेंजर्स की संतुष्टि का एक महत्वपूर्ण पैमाना है। इसमें आने वाली रुकावटों के प्रति सजग रहने और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने खतरे की जंजीर के दुरुपयोग पर सख्ती करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चल रहे वर्क्स को जल्द से जल्द पूरा कराने की बात कही।
सेफ्टी रूल्स फॉलो करने पर जोर
उन्होंने पैसेंजर्स सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए संरक्षा विभाग के काम की भी समीक्षा की। उन्होंने दुर्घटनाओं की संभावनाओं को खत्म करने के लिए सेफ्टी रूल्स को अक्षरश: फॉलो कराने के निर्देश दिए। अनमैंड क्रॉसिंग को मैंड करने, बंद करने, सब-वे देने और ओवर ब्रिज बनाने के वर्क को टाइमिंगली पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डिफरेंट मीडियम का यूज कर अवेयरनेस प्रोग्राम ऑर्गेनाइज करने की भी बात कही। इस दौरान उन्होंने दोनों ही डिपार्टमेंट की डीटेल्ड इंफॉर्मेशन पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के थ्रू हासिल की। इस दौरान आलोक सिंह, पीसी जायसवाल, आरसी श्रीवास्तव, डीके रैना, धीरेंद्र कुमार, पीसी कंचन, अशोक कुमार, एनके सिन्हा, राजन कुमार, अशीष त्रिपाठी, राजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ ऑफिसर्स और ऑब्जर्वर मौजूद रहे।