- जीएम के निर्देश पर चलाया गया सघन टिकट चेकिंग अभियान
- लगाया गया 70 हजार रुपए जुर्माना, 56,630 वसूले
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बिना टिकट रेलवे सफर का मजा ले रहे चालबाजों के खिलाफ टिकट चेकिंग मुहिम चलाई गई। इसमें रेलवे की बस रेड टीम ने 113 पैसेंजर्स को बिना टिकट धर दबोचा। इन पर 71,230 रुपए जुर्माना लगाया गया। जीएम राजीव मिश्रा के निर्देश पर चलाए गए इस सघन चेकिंग अभियान में सीसीएम एसी लाठे और सीसीएम/पीएसएम राकेश त्रिपाठी के कोऑर्डिनेशन में लगातार रेड की जा रही है। इस सीरीज में फ्राइडे को सीनियर कॉमर्शियल मैनेजर भूपाल सिंह बृजलाल के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें रेलवे को सफलता भी मिली।
जुर्माना न जमा करने पर 12 को जेल
रेलवे की ओर से चलाए गए इस अभियान में 113 में से 26 ने ऑन स्पॉट किराया और जुर्माना अदा किया। वहीं 87 को जुर्माना न अदा करने पर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। इसमें से 75 पैसेंजर्स ने 56,630 रुपए जमा किए, जबकि 12 को किराया और जुर्माना न जमा करने की वजह से जेल भेज दिया गया। रेलवे की ओर से की गई इस बस रेड में भूपाल सिंह के साथ सीटीटीआई आरपी शाह, टीटीई एके सिंह, केएन श्रीवास्तव, पीके श्रीवास्तव, वाईपी सिंह के साथ सीसीएम स्टाफ, आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे सिविल डिफेंस के मेंबर्स मौजूद रहे।
2 रूट पर की गई चेकिंग
एनई रेलवे की बस रेड टीम ने दो रूट पर चेकिंग की। इसमें एक टीम कुसम्ही और कैंट के बीच और दूसरी जंगल कौडि़या और पीपीगंज के बीच एक्टिव रही। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने गोरखपुर-सरदारनगर और गोरखपुर-आनंदनगर रेल खंडों पर मौर्य एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस, चौरी-चौरा एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, गोरखपुर-बढ़नी एक्सप्रेस, गोरखपुर-नौतनवां डीएमयू गाडि़यों को रोककर उनकी चेकिंग की और बगैर टिकट सफर कर रहे पैसेंजर्स को धर दबोचा।