- रेलवे स्टेशन पर सभी एग्जिट प्वाइंट सीज कर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

- 4 लाख 71 हजार रुपए की वूसली

GORAKHPUR : रेलवे स्टेशन पर मौज मस्ती और टहलने के लिए आने वाले लोगों पर रेलवे ने शिकंजा कसा। बगैर प्लेटफॉर्म टिकट, टिकट के साथ ही अनऑथराइज वे में स्टेशन पर एंट्री करने और सफर करने वालों को धरदबोचने के लिए ऑपरेशन फोर्टे्रस चलाया गया। इसमें रेलवे स्टेशन के सभी एग्जिट प्वाइंट सील कर प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, वेटिंग हॉल के साथ ट्रेंस में जांच की गई। इस दौरान 90म् पैसेंजर्स रेलवे के डिफरेंट रूल तोड़ते हुए पाए गए, जिनसे जुर्माने के तौर पर ब् लाख 7क् हजार ब्म्भ् रुपए वसूल किए गए।

फ्ब् ट्रेंस की हुई चेकिंग

एरिया मैनेजर जेपी सिंह की अगुवाई में प्रेजेंटिंग ऑफिसर राजीव सेठ ने साथियों के साथ मिलकर स्टेशन के साथ ही गोरखपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेंस की सघन जांच की गई। इस दौरान फ्ब् ट्रेंस में स्क्वॉयड मेंबर्स ने इल्लीगल तौर पर सफर करने वालों को धर दबोचा। इसमें जहां कुछ पैसेंजर्स बगैर टिकट सफर करते हुए धरे गए। वहीं कुछ जनरल के टिकट लेकर स्लीपर और एसी कोच में सफर करते हुए पाए गए। इसके साथ ही अनबुक्ड लगेज के साथ भी लोगों को पकड़कर जुर्माना वसूला गया। इसमें सबसे ज्यादा तादाद हायर पेनाल्टी केसेज (एचपीसी) की रही।

गंदगी फैलाने पर भी हुआ चालान

इस चेकिंग अभियान में इल्लीगल एंट्री और सफर करने के साथ ही सफाई पर खास ध्यान दिया गया। चेकिंग के दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म पर रैपर या गंदगी फैलाने वालों को भी नहीं बख्शा गया। इस दौरान 8 लोग गंदगी फैलाते हुए पाए गए। जिनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा क्ब्भ् के तहत जुर्माना किया गया। चेकिंग अभियान में एरिया मैनेजर के साथ राजीव सेठ, एसीएम राजेश श्रीवास्तव, सीटीटीआई मुकुल शाह, एम श्रीवास्तव, संतोष तिवारी के चेकिंग टीम और आरपीएफ, जीआरपी स्क्वॉयड मेंबर्स मौजूद रहे।

ऑफेंस नंबर वसूली

डब्लूटी क्भ्म् 97ख्ब्0

एचपीसी 7फ्फ् फ्7ख्म्फ्भ्

यूबीएल 09 7ब्0

यूएसक्ब्भ् 08 8भ्0