- ऑनलाइन को प्रिफर करने के लिए आईआरसीटीसी ने चलाई स्कीम
- नए यूजर्स के लिए ऑटोमेटिक लकी ड्रा स्कीम, टिकट बनाते ही स्कीम में कर लेंगे पार्टिसिपेट
- एसी थर्ड या उससे ऊपर टिकट बुक करने पर मिलेंगे लैपटॉप, मोबाइल के साथ अट्रैक्टिव गिफ्ट
- सिर्फ नए यूजर्स की तादाद को बढ़ाने के लिए स्कीम की गई लांच
GORAKHPUR : लगातार बढ़ती भीड़ और उसकी वजह से कम पड़ रही काउंटर की तादाद एक बड़ा मुद्दा है। इसको मेनटेन करने के लिए रेलवे ने ऑनलाइन मोड पर जोर देना शुरु कर दिया है। यही वजह है कि इन दिनों रेलवे ई-टिकट यूजर्स को नई-नई फैसिलिटी प्रोवाइड कराने के साथ ही उनके लिए ढेरों स्कीम भी स्टार्ट कर चुका है। वहीं ई-टिकट ज्यादा से ज्यादा बनें और काउंटर का बोझ थोड़ा हल्का हो, इसके लिए उन्होंने सबसे पहले आईआरसीटीसी पर यूजर्स की तादाद को बढ़ाने की कोशिश शुरू कर दी है।
नए यूजर्स के लिए ऑफर्स की भरमार
रेलवे खासतौर पर नए यूजर्स को तवज्जो देने में लगा हुआ है। यही वजह है कि उन्होंने नए यूजर्स के लिए स्कीम लांच की है, जिसमें उन्हें प्राइज दिए जा रहे हैं। इसके तहत अगर आईआरसीटीसी का नया यूजर वीक के दौरान टिकट बनाता है, तो वह ऑटोमेटिकली ड्रॉ के लिए क्वालिफाई कर जाएगा। इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए यूजर्स को न तो किसी फॉर्म को फिल करना होगा और न ही किसी कॉम्प्टीशन से गुजरना होगा। इसकी डीटेल्ड इंफॉर्मेशन आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अवेलबल है।
हर वीक होगा ड्रा
नए यूजर्स के लिए स्ट्रार्ट हुए इस लकी ड्रा में हर हफ्ते विनर्स का सेलेक्शन होगा। मंडे से लेकर संडे के बीच नए यूजर्स के बनाए टिकट इस लकी ड्रॉ में शामिल होंगे। मंडे को इसका लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। प्रॉसेस का पारदर्शी बनाने के लिए विनर्स का सेलेक्शन कंप्यूट्राइज लकी ड्रा के थ्रू रैंडमली किया जाएगा। मंडे को नॉन वर्किंग डे होने की कंडीशन में ड्रॉ नेक्स्ट वर्किंग डे के दिन होगा।
लैपटॉप जीतेगा फर्स्ट लकी विनर
आईआरसीटीसी की इस स्कीम में यूजर्स को हर हफ्ते लैपटॉप जीतने का मौका मिलेगा। जो भी यूजर्स पहली पोजीशन हासिल करता है, उसे लैपटॉप दिया जाएगा। वहीं सेकेंड और थर्ड प्लेस पर रहने वाले को स्मार्ट फोन और फोर्थ प्लेस पर रहने वाले यूजर को एक पर्सन के लिए 'न्यू डेल्ही-मातारानी पैकेज' दिया जाएगा। जिसमें एसी थ्री का कंफर्म रिटर्न टिकट दिया जाएगा। विनर्स को रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर इंफॉर्म किया जाएगा।