गोरखपुर (ब्यूरो)।आईआरसीटीसी ने पैसेंजर्स के सेहत को देखते हुए हेल्दी और टेस्टी भोजन को मेन्यू में ऐड कर लिया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा बच्चों और ट्रेन में सफर करने वाले डायबिटिक पेशेंट्स को मिलेगा।
200 से ज्यादा ट्रेनों का होता है संचालन
गोरखपुर से करीब 200 से ज्यादा ट्रेन अप एंड डाउन में संचालित होती हैैं। आईआरसीटीसी अपने मेन्यू में स्टेशनों के लोकल खाने को भी ऐड किया है। पैसेंजर्स के डिमांड पर उन्हें साउथ एंड नार्थ इंडियन भोजन को शामिल किया है। इसके साथ ही जो डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए खास तौर से डिश तैयार की गई हैं। वहीं बच्चों के लिए भी आईआरसीटीसी ने स्पेशल मैन्यू तैयार किया है। पैसेंजर्स को अब कस्टमाइज थाली की सुविधा भी मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को यह आदेश दिया है कि खाने की क्वालिटी को बेहतर रखने का निर्देश दिया है।
प्री-पेड और पोस्ट पेड ट्रेंस में जोड़े गए हैैं आइटम्स
आईआरसीटीसी स्टेशन आफिसर विकास गुप्ता ने बताया कि ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए पोस्ट पेड और प्री-पेड टैरिफ बनाई गई है। पोस्ट पेड ट्रेन में 70 आइटम्स को जोड़ा गया है। जो मेल-एक्सप्रेस में सफर करने वाले पैसेंजर्स को दिए जाएंगे। वहीं प्री-पेड ट्रेंस के लिए वेज नॉनवेज की स्पेशल डिसेज तैयार की गई है।
मिलेंगे यह खाना -
- बासमती चावल, प्लेन राइस, जीरा राइस, मटर पुलाव, फ्रायड राइस, लेमन राइस
- 4 प्लेन रोटी, 2 पराठ, रोटी विथ पराठा
- दाल, दाल तड़का, काबुली, चना, राजमा, दाल मखनी, चना दला, चना, दाल अरहर, मूंग दाल, सांभर
- वेजिटेरियन - पनीर, पनीर मटर, शाही पनीर, दम आलू, आलू कश्मीरी, वेज कोफता
- नॉन वेजेटेरियन डिस - चिकन, कढ़ाई चिकन, चिकन नार्दन, चिकन दो प्याजा, मेथी चिकन
- आईसक्रीम, काला जाम, रसगुल्ला, काला जामुन
- नैपकीन पेपर
गोरखपुर से जाने वाली इन ट्रेनों में मिलेगा सुविधा
- 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 12557 सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस
- 12557 जम्मूतवी अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 15097 जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस
- 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- 15018 काशी एक्सप्रेस
- 22537 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
पैसेंजर्स को बेहतर खानपान को देखते हुए आईआरसीटीसी ने जनवरी में मैन्यू व टैरिफ बनाई है। साउथ और नार्थ इंडियन फूड के साथ-साथ स्थानीय खाने पीने के आइटम्स को शामिल किया है। डिमांड पर पैसेंजर्स को आसानी से ट्रेन में मिल सकेगा।
- विकास गुप्ता, स्टेशन ऑफिसर, आईआरसीटीसी