गोरखपुर (ब्यूरो)।यह क्वेरी यात्री केएन तिवारी व उनके साथ सफर करने वाले उपेंद्र ने की है। मगर यह प्रॉब्लम सिर्फ उपेंद्र की नहीं है, बल्कि इसी तरह कई पैसेंजर्स पूछताछ केंद्र और रिजर्वेशन काउंटर पर पहुंचकर कवेरी करने में लगे हैं।
डबलिंग की वजह से कैंसिलेशन
रेलवे ट्रैक को डबलिंग करने के लिए एनई रेलवे प्रशासन ने 19 फरवरी से ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। अब एक-दो महीने पहले रिजर्वेशन करा चुके यात्री अचानक से ट्रेन कैंसिल और रूट डायवर्जन के मैसेज पर शॉक्ड हो जा रहे हैैं। इस तरह के मैसेज ने यात्रियों को टेंशन में डाल दिया है। वहीं रेलवे प्रशासन की माने तो रिजर्वेशन करा चुके लोगों को टाइम टू टाइम सूचना मैसेज के माध्यम से दी जा रही है। उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है।
कई ट्रेनें कैंसिल
लखनऊ रूट पर जाने वाली ट्रेंस कैंसिल रहेंगी। वहीं कुछ ट्रेंस को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। एनई रेलवे लखनऊ डिवीजन अंतर्गत डालीगंज-बादशाहनगर-गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशनों के बीच डबलिंग काम शुरू हो रहा है। इस कारण प्री-नॉन इंटरलॉक, नॉन इंटरलॉक एवं रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के परिपे्रक्ष्य में ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, तो वहीं कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट भी कर दिया गया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।
कैंसिल रहेंगी यह ट्रेंस
- ऐशबाग से 19 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
- गोरखपुर से 20 फरवरी से 04 मार्च तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस
- गोरखपुर से 20 फरवरी से 03 मार्च तक चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ जं। एक्सप्रेस
- लखनऊ जं से 20 फरवरी से 03 मार्च तक चलने वाली 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस
- गोरखपुर से 20 फरवरी से 03 मार्च तक चलने वाली 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस कैंसिल
इन ट्रेनों का डायवर्जन -
- गोरखपुर से 23, 24 व 26 फरवरी को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।
- गोरखपुर से 02 व 03 मार्च को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-सुल्तानपुर-प्रतापगढ़-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
- गोरखपुर से 02 मार्च को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।
- यशवंतपुर से 20 व 27 फरवरी को चलने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलाई जाएगी।
- गोरखपुर से 25 फरवरी को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।
- गोरखपुर से 22 फरवरी एवं 01 मार्च को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।
- गोरखपुर से 27 फरवरी को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।
- यशवंतपुर से 01 मार्च को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलाई जाएगी।
- गोरखपुर से 28 फरवरी से 02 मार्च तक चलने वाली 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।
- गोरखपुर से 28 फरवरी को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-बरेली-कासगंज के रास्ते चलाई जाएगी।
मुंबई जाना है। लेकिन पता चला है कि ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया है, लेकिन मोबाइल पर मैसेज नहीं आया है। जबकि मेरे साथ जाने वाले के मोबाइल पर मैसेज आ गया है। यही पता करने आए हैैं कि ट्रेन के डिपार्चर टाइम क्या है।
हिमांशु सिंह, पैसेंजर
ट्रेनों के टाइम में बदलाव हुआ है। रेलवे स्टेशन आने पर पता चला कि मैसेज के जरिए सूचना दी जाएगी। ट्रेन कितने बजे जाएगी। हालांकि अभी तक मैसेज नहीं आया है। मुझे नई दिल्ली जाना है,
आशुतोष, पैसेंजर
किसी भी यात्री को परेशान होने की जरुरत नहीं है। सभी यात्रियों को मैसेज आएगा। जो टाइम चेंज हुआ है। उसी टाइम पर ट्रेनों का संचालन भी होगा। इसके लिए घबराने की जरुरत नहीं है।
पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे