GORAKHPUR : रेलवे स्टेशन पर लगातार हो रही पानी की किल्लत और ओवर चार्जिग को लेकर रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन काफी सख्त हुआ है। इसको लेकर जीएम राजीव मिश्र के निर्देश पर उन्होंने एनई रेलवे के तीनों मंडल में तीन दिवसीय सघन जांच अभियान चलाया। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पानी की हकीकत जांचने के लिए लगाई गई स्पेशल टीम्स ने सभी जगह पानी की सप्लाई की जांच की। इसमें रेल नीर, एक्वाफीना और बिसलेरी के अलावा दूसरी ब्रांड का पानी बेचने वालों के साथ ही प्रिंट रेट से ज्यादा दाम वसूल रहे स्टॉल्स पर कार्रवाई की गई। वहीं उनसे जुर्माने के तौर पर 19700 रुपए वूसल करने के साथ ही उनको चेतावनी दी गई।