-रेलवे को प्रॉपर ट्रैक पर दौड़ाने के लिए सम्मानित हुए एंप्लाइज
- डीडीयूजीयू दीक्षा भवन में जीएम राजीव मिश्र ने गोल्ड प्लेटेड मेडल, सर्टिफिकेट और कैश प्राइज देकर किया सम्मानित
GORAKHPUR : गले में मेडल, हाथों में सर्टिफिकेट और आंखों में चमक, यह हाल था उन एंप्लाइज का, जिन्हें रेलवे को प्रॉपर ट्रैक पर दौड़ाने के लिए संडे को सम्मानित किया गया। म्0वें रेल वीक के दौरान ऑर्गेनाइज फंक्शन में जीएम राजीव मिश्र ने ऑफिसर्स और एंप्लाइज को सम्मानित किया। गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में जीएम ने लोगों को न सिर्फ रेलवे के अतीत से रूबरू कराया, बल्कि रेल वीक क्यों सेलिब्रेट कर रहे हैं और रेलवे के लिए इसकी क्या अहमियत है, इसकी भी जानकारी दी। करीब फ् घंटे चले इस स्पेशल अवार्ड प्रोग्राम में नार्थ ईस्टर्न रेलवे से जुड़े ख्0ब् एंप्लाइज को सम्मानित किया।
दीक्षा भवन में ऑर्गेनाइज हुआ प्रोग्राम
रेलवे का म्0वां रेल वीक पहली बार रेलवे कैंपस से बाहर ऑर्गेनाइज हुआ और इसके लिए दीक्षा भवन को चुना गया। अवार्ड पाने वाले एंप्लाइज और उनकी फैमिली से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में जीएम के हाथों मेडल और सर्टिफिकेट के साथ गैजेटेड कैटेगरी में आने वाले एंप्लाइज को फ् हजार रुपए और नॉन गैजेटेड कैटेगरी में आने वाले एंप्लाइज को ख् हजार भ्00 रुपए कैश प्राइज दिया गया। प्रोग्राम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के बाद गणेश वंदना से हुई। अवार्ड सेरेमनी से ठीक पहले एनई रेलवे कला समिति के मेंबर्स ने कल्चरल प्रोग्राम पेश कर समां बांधा। कल्चरल प्रोग्राम के बाद एंप्लाइज को अवार्ड डिस्ट्रिब्यूट किए गए।
स्पेशल प्राइज -
सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन - मऊ जंक्शन
व्यवस्थित स्टेशन - बस्ती
सर्वाधिक व्यवस्थित साफ-सुथरा रेक - क्ख्भ्फ्फ्/क्ख्भ्फ्ब् पुष्पक एक्सप्रेस
रनिंग रूम - कानपुर अनवरगंज
स्वच्छता वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड - इज्जतनगर
सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्रॉफी (एक्, ए ग्रेड) - लखनऊ जंक्शन
सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्रॉफी (बी ग्रेड) - मंडुआडीह
सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्रॉफी (डी, ई ग्रेड) - किच्छा
अंतर्मडलीय कार्यकुशलता शील्ड -
चिकित्सा - लखनऊ
वाणिज्य - इज्जतनगर
राजभाषा - लखनऊ
संरक्षा - इज्जतनगर
यांत्रिक - (सवारी/माल डब्बा) - लखनऊ
इंजीनियरिंग - इज्जतनगर
सुरक्षा - वाराणसी
संकेत और दूरसंचार - लखनऊ/इज्जतनगर (ज्वाइंटली)
भंडार - लखनऊ
लेखा - वाराणसी
यांत्रिक (पावर) - वाराणसी
विद्युत - लखनऊ
परिचालन - इज्जतनगर
कार्मिक - लखनऊ
परिचालन - वाराणसी/लखनऊ (ज्वांइटली)
टीम वर्क - इज्जतनगर
सर्वागीण - लखनऊ