GORAKHPUR : रेलवे अधिकारी क्लब में ट्यूज्डे को सम्मान समारोह ऑर्गेनाइज किया गया। इस दौरान एसडीजीएम पीएन राय ने 'सतर्कता और प्रबंध राजभाषा रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह' में सतर्कता की फील्ड में बेस्ट परफॉर्मेस देने वाले भ्9 रेल एंप्लाइज और सरकारी काम में राजभाषा का मैक्सिमम यूज करने वाले ख्0 रेल एंप्लाइज को सर्टिफिकेट और कैश प्राइज देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा और देश को एकता के सूत्र में बांधने का अहम माध्यम है। उन्होंने प्राइज की अहमियत बताते हुए कहा कि यह न सिर्फ एंप्लाइज के हौसले को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें अपनी पहल पर आगे बढ़कर काम करने का मान्यता प्रदान करते हैं। यह एंप्लाइज और एडमिनिस्ट्रेशन दोनों के लिए ही सम्मान की बात है। इस मौके पर फेमस फोक सिंगर राकेश श्रीवास्तव ने वेलकम सांग के साथ राजभाषा के इस्तेमाल से जुड़ा गीत भी प्रस्तुत किया। प्रोग्राम का संचालन संजय यादव ने किया। आशुतोष कुमार पंत ने धन्यवाद दिया। इस दौरान राजेश कुमार, एमएन राय, मोहम्मद कामिल खां के साथ बड़ी तादाद में रेलवे एंप्लाइज मौजूद रहे।