- बदल जाएगी रोडवेज बस स्टेशन की सूरत
- मल्टीपलेक्स बिल्डिंग में खुलेगा शापिंग माल
GORAKHPUR: गोरखपुर रेलवे स्टेशन बस स्टेशन की सूरत बदलने की कवायद शुरू हो गई है। पुराने बस अड्डे को तोड़कर मॉर्डन तरीके का बस स्टेशन बनाया जाएगा। बस अड्डे पर आने वाली सवारियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। यात्रा के साथ- साथ खरीदारी का मौका मिलेगा। एआरएम ने कहा कि नये कंस्ट्रक्शन के इंतजार में पुराने बिल्डिंग की मरम्मत नहीं हो रही है।
पीपीपी मॉडल से डेवलप करेंगे बस अड्डा
बस स्टेशन को मॉर्डन बनाने के लिए यूपी गवर्नमेंट ने योजना बनाई है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनर मॉडल से इसका कंस्ट्रक्शन कराया जाएगा। नये तरीके से मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी। बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर का इस्तेमाल रोडवेज करेगा। इनमें बसों के खड़े होने, सवारी भरने और वर्कशॉप के लिए पर्याप्त जगह होगी। सेकेंड फ्लोर पर शापिंग माल बनाया जाएगा। बस पकड़ने वाले यात्रियों के लिए रेस्टरूम भी बनेगा। इसी बिल्डिंग में आफिस भी बनेगा।
यह होगा फायदा
- सड़क पर बस खड़ी होने से निजात मिलेगी
- पर्याप्त जगह होने से यात्रियों को असुविधा नहीं होगी
- शॉपिग मॉल होने से यात्री मार्केटिंग कर सकेंगे
- रेस्ट रूम होने से यात्री आराम कर सकेंगे
- रोडवेज कर्मचारियों के लिए नया आफिस
पीपीपी मॉडल के साथ बस अड्डों को विकसित करने की योजना है। गवर्नमेंट ने गोरखपुर बस स्टेशन को भी श्रेणी में चयनित किया है। जल्द ही यहां निर्माण शुरू हो जाएगा।
एमसी श्रीवास्तव, एआरएम