- 12589 कोचिन एक्सप्रेस में रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने लगाया अप्रैल 2014 में लाइफ पूरी कर चुका ओवर एज कोच
- न टॉयलेट में दरवाजे, न चढ़ने के लिए फुटरेस्ट और टूटी फूटी बर्थ
- पैसेंजर्स ने किया हंगामा, 6 घंटे की देरी से रवाना हुई कोचिन
GORAKHPUR : रेल पैसेंजर्स को बेटर फैसिलिटी प्रोवाइड करने का दावा करने वाला रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन सही मायने में फेल नजर आ रहा है। वेंस्डे को इसका जीता-जागता एग्जामपल देखने को मिला। सिकंदराबाद जाने वाली कोचिन एक्सप्रेस (क्ख्भ्89) में उन्होंने पैसेंजर्स फैसिलिटी को दरकिनार रखते हुए ऐसा कोच लगा दिया, जो अप्रैल ख्0क्ब् में अपनी निर्धारित लाइफ साइकिल पूरी कर चुका था। कोच की हालत देखकर पैसेंजर्स के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने जमकर हंगामा किया। इसके बाद रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन को मजबूरी में कोच चेंज करना पड़ा। इस लापरवाही की वजह से म्.फ्भ् पर जाने वाली कोचिन एक्सप्रेस क्ख्.ब्0 पर रवाना हुई।
न टॉयलेट में दरवाजा और न पानी की टोटी
रेल एडमिनिस्ट्रेशन का दावा रहता है कि वह पैसेंजर्स को बेहतर फैसिलिटी प्रोवाइड कराने की कोशिश कर रहे हैं, मगर कोचिन की हालत देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा। फ् घंटे रीशेड्यूल्ड होने के बाद जब कोचिन 9.00 पर रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई और पैसेंजर्स इसके एस-ख् कोच में दाखिल हुए तो उनको देखते ही झटका लगा। अपने रिलेटिव को छोड़ने आए अजय ने बताया कि इसमें एंटर करने के लिए बाहर रहने वाला फुटरेस्ट टूटा मिला, इसके बाद जब वह अंदर पहुंचे तो दोनों ही टॉयलेट के दरवाजे गायब थे और अंदर व बाहर दोनों ही जगह की टोटी भी गायब थी।
सीट्स की भी कंडीशन खराब
इसके बाद जब पैसेंजर्स अपनी सीट पर पहुंचे तो उनके सब्र का बांध टूट गया। सीटों के कवर जहां उजड़े हुए थे, वहीं उनके अंदर की स्प्रिंग बाहर झांक रही थी। इतना ही नहीं सीट के बगल की दीवारें भी टूटी-फूटी थी। कोच की कंडीशन देखते ही आग बबूला होकर पैसेंजर्स बाहर निकल आए और हंगामा करने लगे। जब जिम्मेदारों को मामले की जानकारी तो उन्होंने कोच बदलने की जहमत उठाई। इस बीच करीब पैसेंजर्स का फ् घंटा और बर्बाद हो गया।
फ् घंटे रीशेड्यूल्ड होने के बाद म् घंटे लेट छूटी गाड़ी
रात में गोरखपुर आने वाली क्ख्भ्क्ख् कोचिन अपने निर्धारित समय से 8.फ्भ् घंटे लेट गोरखपुर पहुंची। जिसकी वजह से इसे फ् घंटे रीशेड्यूल्ड कर दिया गया। इसकी वजह से मार्निग म्.फ्भ् पर जाने वाली गाड़ी को 9.फ्भ् पर चलना था, लेकिन कोच की खराब कंडीशन और पैसेंजर्स के हंगामे के बाद क्ख्भ्89 कोचिन एक्सप्रेस म् घंटे भ् मिनट देर से क्ख्.ब्0 मिनट पर रवाना हुई।