PIPRAICH :

गोरखपुर-कप्तानगंज रेल खंड पर 55055 कप्तानगंज-नौतनवा पैसेंजर ट्रेन का इंजन गुरुवार को फेल हो गया। पिपराइच रेलवे स्टेशन पर दोहपर 12.53 बजे इंजन फेल होने से इस रूट पर करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। यह ट्रेन जैसे ही बोदरवार रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, बीच रास्ते मे ही इंजन का पहिया गर्म हो गया। इससे धुआं निकलने लगा। ट्रेन पिपराइच रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में रोकनी पड़ गई। लोगों ने इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी। इस बीच ट्रेन के करीब ढाई घंटे तक खड़े होने से पैसेंजर्स के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया। ढाई घंटे बाद दूसरी मालगाड़ी का इंजन बदल कर ट्रेन को पिपचाइच से रवाना किया गया। इस दौरान इस रूट से गुजरने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस व बापूधाम एक्सप्रेस के अलावा कई पैसेंजर ट्रेंस व मालगाडि़यों को उनौला व बोदरवार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। करीब 3.20 बजे जब ट्रेन में मालगाड़ी का इंजन लगाकर रवाना करने के बाद इस रूट पर ट्रेंस का आवागमन शुरू हुआ।