- 5 जून तक चलेगा अवेयरनेस वीक

- गोरखपुराइट्स को डिफरेंट वे में किया जाएगा अवेयर

GORAKHPUR : इंडियन रेलवे की ओर से 1 जून से 5 जून तक 'रेल समपार अवेयरनेस वीक' मनाया जा रहा है। इसके तहत अनमैंड क्रॉसिंग पर बरती जाने वाली सावधानियों से लोकलाइट्स को अवेयर किया जा रहा है। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इस अवेयरनेस कैंपेन के थ्रू अनमैंड क्रॉसिंग पर स्पेशल सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत यूजर्स को शिक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही पोस्टर, लीफलेट, शॉर्टफिल्म और नुक्कड़ नाटक के थ्रू समपार फाटक पर दुर्घटना से बचाव के बारे में लोगों को बताया जाएगा।

3 जून को 'रन फॉर सेफ्टी'

सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग अवेयरनेस वीक के दौरान 5 जून तक लगातार अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जाएंगे। इसमें 2 जून को सुबह 7 बजे से स्काउट-गाइड, नागरिक सुरक्षा के वालंटियर्स, रेलवे ऑफिसर्स के साथ ही प्रभात फेरी निकाली जाएगी। वहीं 3 जून को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम से 'रन फॉर सेफ्टी रेस ऑर्गेनाइज की जाएगी। जिसका इनॉगरेशन जीएम राजीव मिश्र करेंगे। इस दौरान रेलवे ने एक और नई पहल यह की है कि क्रॉसिंग के पास सभी लोकोपाइलट्स को हिदायत दे दी गई है कि फाटक पर गुजरने के दौरान लंबी सीटी बजाए। वहीं क्रॉसिंग के आसपास सेफ्टी रिलेटेड बोर्ड, सिग्नल और स्पीड ब्रेकर भी बनाए गए हैं।

एसएमएस के थ्रू भी चलेगा कैंपेन

सीपीआरओ ने बताया कि एनई रेलवे लाखों रोड व्हीकल यूजर्स को अवेयर करने के लिए मैसेज भी भेजेगा। इसमें क्रॉसिंग पार करते हुए बरती जाने वाली सावधानी के प्रति अवेयर किया जाएगा। इसके साथ ही आकाशवाणी और एफएम रेडियो के थ्रू भी कैंपेन चलाया जाएगा।