- जेल गेट पर तलाशी के दौरान खुली पोल

- 28 पुडि़या गांजा बरामद, पुलिस कर रही कार्रवाई

GORAKHPUR: जेल में बंदियों की मौज मस्ती जारी है। उनसे मिलने वाले मुलाकाती नशे का सामान पहुंचा रहे है। थर्सडे को रूटीन चेकअप की वजह से सख्ती हुई तो मामला खुला। जेल में बंदियों से मिलने जा रहे युवक के पास से ख्8 पुडि़या गांजा बरामद हुआ। बिस्कुट के पैकेट के नीचे वह पुडि़या छिपाकर ले जा रहा था। जेल प्रशासन ने पकड़े गए आरोपी को शाहपुर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि एसओ ने ऐसी किसी जानकारी से इंकार किया।

दोपहर में गेट पर चेकिंग में हुई बरामदगी

मंडलीय कारागार में शक्ति और राजकुमार नाम के दो शातिर बंद है। उनसे मुलाकात के लिए सहजनवां एरिया के चिथुरी निवासी सिनकू ने पर्ची लगाई। दोपहर में करीब एक बजे वह मिलने पहुंचा। गेट पर सघन जांच के दौरान उसके पास मौजूद सामान की तलाशी ली गई। झोले में रखे बिस्कुट के बीच सिनकू ने पुडि़या छिपाकर रखी थी। पुडि़या खोलने पर उसके भीतर से गांजा, चरस निकला। जेल प्रशासन ने युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद उसको शाहपुर पुलिस के हवाले कर दिया। जेल अफसरों ने बताया कि हर मुलाकाती की रोजाना सघन चेकिंग की जाती है। इससे पहले मोबाइल लेकर जेल में घुस रही महिला पकड़ी गई थी। उसको बिना मुलाकात के लिए लौटा दिया गया था।

बंदियों से मिलने जा रहे युवक के पास से पुडि़या बरामद हुई। उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए शाहपुर पुलिस को सूचना दी गई है।

आरके सिंह, जेलर

जेल गेट पर कोई पकड़ा गया है। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। यदि कोई सूचना मिली तो मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

अनिल उपाध्याय, एसओ, शाहपुर