- एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
- पदाधिकारियों को दी 2017 विधानसभा फतह की नसिहत
GORAKHPUR: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को पूर्व मंत्री पीसी जोशी के साथ गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर पहले से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, जिलाध्यक्ष डॉ। सैयद जमाल सहित बीस की संख्या में मौजूद पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वे देश में मोदी को घेर रहे हैं, आप पूर्वाचल में योगी आदित्यनाथ को विकास के मुद्दे पर घेर लीजिए। सांसद के गलत कामों और खासकर विकास कार्यो की खामियों को तेजी के साथ उजागर करें। क्योंकि योगी आदित्यनाथ लगातार बीस साल से पूर्वाचल की जनता को धोखा दे रहे है। इसके बाद यूपी 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की फतह तय है।
गर्मजोशी से हुआ स्वागत
राहुल गांधी का गोरखपुर होते हुए बिहार विधानसभा के चुनाव प्रचार के लिए जाना था। इसी क्रम में सोमवार दोपहर राहुल चाटर्ड प्लेन से 11.50 पर गोरखपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सैयद जमाल, जिला महासचिव अनवर हुसैन, राकेश यादव, असलम परवेज, मदन त्रिपाठी, अमरजीत यादव, प्रदीप पांडेय सहित 19 पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। बिहार चुनाव के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि वहां उनका संगठन आगे हैं। बिहार का जनादेश यूपी में सभी पार्टियों का भविष्य तय करेगा। तकरीबन 20 मिनट बाद राहुल गांधी एयरपोर्ट पर रुकने के बाद हेलीकाप्टर से मीरा कुमार और पीसी जोशी के साथ बिहार में चुनाव प्रचार के लिए निकल गए।