गोरखपुर (ब्यूरो)।कुछ इस तरह के सवाल पूछे गए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से ऑर्गनाइज क्विज कॉम्प्टीशन में। स्टूडेंट्स ने बताया कि कॉम्प्टीशन में उन्हें इंडस्ट्री के ट्रेंड्स के बारे में पता चला। उनका कहना था कि 'इस समय सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स में बेहतर फ्यूचर हैÓ ये इंडस्ट्री इस वक्त ट्रेंडिंग में है।

डिजिटल मार्केटिंग पर हुई बात

कॉम्प्टीशन में स्टूडेंट्स से डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े सवाल पूछे गए। इसमें डिजिटल प्लैटफॉर्म पर मार्केटिंग, बेहतर कॅरियर ऑप्शन, मल्टीनेशनल कंपनीज के टर्नओवर और प्रॉफिट, लेटेस्ट स्टार्टअप्स और टे्रेंड्स पर बात हुई। कॉम्प्टीशन में बीबीए फस्र्ट ईयर के अमित फस्र्ट, बीबीए फस्र्ट ईयर के पंकज सेकेंड और एमबीए फस्र्ट ईयर के अभिनंदन थर्ड पोजीशन पर रहे।

क्या बोले विनर्स

क्विज में एआई और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी जानकारी मिली। इसमें एमएनसी से जुड़े सवाल पूछे गए। कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेट करके लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे में जानने को मिला।

अमित कुमार, बीबीए

कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेट करके कॉन्फिडेंस बूस्ट हुआ है। इसमें बिजनेस से जुड़ी कई नई चीजों के बारे में जानकारी मिली। कई नए कॅरियर ऑप्शन के बारे में भी पता चला।

पंकज पासवान, बीबीए

सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स से जुड़े कॅरियर ऑप्शंस के बारे में जानकारी मिली। इसके साथ ही डिजिटल प्लैटफॉर्म पर मार्केटिंग के तरीकों के बारे में पता चला।

अभिनंदन तिवारी, एमबीए

इंटरनेट के प्रभाव पर हुई डिबेट

गुरुवार को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के स्टूडेंट्स के लिए डिबेट कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज हुआ। डिबेट का टॉपिक 'आम आदमी पर इंटरनेट का प्रभावÓ था। इसमें स्टूडेंट्स ने इंटरनेट के प्रभाव पर अपने विचार रखे। कॉम्प्टीशन के जज प्लेसमेंट ऑफिसर पीयूष पांडेय, इं। राज कुमार, कृतिका श्रीवास्तव रहीं। इसमें मिताली मिश्रा फस्र्ट, सावित्री यादव सेकेंड और प्रिंस मद्देशिया थर्ड पोजीशन पर रहे।