- राजस्व वसूली की हुई समीक्षा, अफसरों को दिए बकाया वसूली के टिप्स

- थमा दिया वसूली का नया टारगेट, जल्द होंगे ट्रांसफर

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बिजली विभाग के गोरखपुर जोन को बकाया वसूली के लिए 307 करोड़ का नया टारगेट मिला है। 31 मार्च से पहले इतनी वसूली का टारगेट दिया है पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एमएल शर्मा ने। वह संडे को सिटी में राजस्व वसूली की समीक्षा करने आए थे। मीटिंग में उन्होंने अफसरों की जमकर क्लास ली और इशारों-इशारों में गोरखपुर जोन के 10 एसडीओ और जेई को वसूली में फिसड्डी साबित होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने को भी कह गए। पत्रकारों से वार्ता करते समय एमएल शर्मा ने कहा कि एक एरिया में तीन साल या अधिक समय से तैनात कर्मचारियों के ट्रांसफर से जुड़े आदेश का सख्ती से पालन किया जाएगा।

ज्यादा बकाया वाले एरिया में जाएं अफसर

राजस्व वसूली की समीक्षा को आए एमडी सिटी के अफसरों का बकाया वसूली के गुर सिखा गए। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जिस एरिया में सबसे अधिक बकाया है, वहां अफसर खुद बिल वसूली में सहयोग करें। जिस भी जूनियर इंजीनियर के एरिया में 25 परसेंट या ज्यादा का बकाया है, वह एक्स्ट्रा टाइम देकर बकाया वसूली करे।

बकाए पर गुल हुई रचित हॉस्पिटल की बिजली

मार्च?क्लोजिंग का असर बिजली विभाग पर भी दिखने लगा है। संडे को छुट्टी के बावजूद कर्मचारियों ने बकाया वसूली की। संडे को मेडिकल रोड स्थित रचित हॉस्पिटल पर 68 हजार रुपए का बकाया रहने पर बिजली काट दी गई। वसूली के दौरान सिटी में टोटल 140 कनेक्शन काटे गए और 25 लाख रुपए की वसूली की गई। यह जानकारी महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एसपी पांडेय ने दी।