-दो ग्राउंड, 12 टीम और 38 मैच का होगा रोमांच

GORAKHPUR: गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन के देखरेख में शीला स्पो‌र्ट्स एकेडमी की ओर से पूर्वाचल प्रीमियर लीग (पीपीएल) ख्0क्भ् का आयोजन किया जा रहा है। क्0 मई से ख्भ् मई के बीच चलने वाले पीपीएल में खिलाडि़यों पर इनामों की बारिश होगी। एकेडमी के डायरेक्टर कैप्टन राधेश्याम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में टोटल क्ख् टीम पार्टिसिपेट करेगी। जिनके बीच प्रतियोगिता में फ्8 मैच खेले जाएंगे। जिसमें से ख्म् मैच सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर और क्ख् मैच अभयनंदन इंटर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर होंगे। पीपीएल में विनर टीम को भ्0 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही रनर टीम को फ्0 हजार रुपए, थर्ड पोजीशन पर आई टीम को क्भ् हजार रुपए, फोर्थ पोजीशन पर आई टीम को क्0 हजार रुपए और फिफ्थ पोजीशन पर आई टीम को भ् हजार रुपए का कैशमनी प्राइज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर मैच के मैन ऑफ द मैच प्लेयर को स्पो‌र्ट्स शू और स्पो‌र्ट्स टी-शर्ट दी जाएगी। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज प्लेयर को क्रिकेट किट प्राइज के रूप में दी जाएगी। साथ ही बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेटकीपर और बेस्ट इमरजिंग प्लेयर को भी प्राइज देकर सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेंट के हर सिक्सर पर कैशमनी प्राइज रखा गया है। पीपीएल फॉर्म अभयनंदन इंटर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंट, सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड और नीनाथापा एकेडमी से भ् मई तक ले सकते हैं।