गोरखपुर (ब्यूरो)। इन बकायेदारों को बिजली निगम के सीनियर अफसर खुद फोन करेंगे और बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। बिल जमा नहीं करने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई को लेकर भी अवेयर करेंगे। पूर्र्वांचल विद्युत वितरण निगम के टॉप मैनेजमेंट की ओर से इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं।
बकायेदारों की लिस्ट
बिजली बिल के बकायेदारों की लिस्ट बकाया राशि के अनुसार तैयार की गई है। इसी हिसाब से फोन करने के लिए अधिकारी की रैंक तय है। 50 हजार बकाया राशि व इससे ऊपर के कंज्यूमर को एसई खुद फोन करेंगे और उससे कम राशि बकाया वाले कंज्यूमर को अन्य निचले स्तर के अधिकार फोन करेंगे। बिजली निगम का टारगेट ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू वसूल करना है। ऐसे बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है।
अध्यक्ष भी करेंगे कॉल
बिजली निगम के अफसर यह फोन सुबह से लेकर रात तक करेंगे। पावर कारपोरेशन की ओर से जारी आदेश में रैंक अनुसार जिम्मेदारी तय है। 10 लाख से अधिक के बकायेदारों को पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष खुद फोन करेंगे। वहीं, प्रबंध निदेशक व निदेशक को भी 10 लाख तक के बकायेदारी वाले 10 कंज्यूमर्स को प्रतिदिन कॉल करनी होगी। तैनात कर्मी को 15 कॉल करने के निर्देश हैं। इसी प्रकार 50 हजार से अधिक के बकायेदार की श्रेणी में मुख्य अभियंता को 30, अधीक्षण अभियंता को 35, अधिशाषी अभियंता को प्रतिदिन 50 कंज्यूमर्स को फोन करना होगा। अवर अभियंता, टीजी टू व संविदा कर्मी को भी इसी प्रकार अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिजली निगम की ओर से यह अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा और प्रतिदिन की रिपोर्ट सीनियर अफसरों को भेजी जाएगी।
एक नजर में बकायेदार
डिवीजन 1 से 5 लाख 5 से 10 लाख 10 से 50 लाख 50 लाख से ऊपर
फस्र्ट 3949 248 46 12
सेकेंड 5436 525 119 07
थर्ड 1487 24 06 0
फोर्थ 1392 20 05 01
कौड़ीराम 11,431 15 01 01
ईडीडी सेकेंड 12,048 151 24 05
सिकरीगंज 11,110 40 44 01
ईडीडी फस्र्ट 10,522 62 06 02
चौरीचौरा 10,788 251 17 01
कैंपियरगंज 4904 35 08 02
योग 73,067 1371 276 32
कंज्यूमर्स की ओर से बिल जमा न किए जाने से बिजली निगम की राजस्व क्षति बढ़ रही है, जिसको लेकर प्रबंधन की ओर से वसूली के निर्देश जारी किए गए हैं।
ई। आशु कालिया, चीफ इंजीनियर