- सितंबर में शुरू होगा पीसीएल

GORAKHPUR : ग्रामीण एरिया में खेल को बढ़ावा देने के लिए एक क्रिकेट टूर्नामेंट पूर्वाचल क्रिकेट लीग (पीसीएल) का आयोजन किया जा रहा है। 15 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में ग्रामीण अंचल की करीब दो दर्जन से अधिक टीमें पार्टिसिपेट करेंगी। टूर्नामेंट में परफॉर्मेस के आधार पर 12 टीम बनाई जाएगी। जो दिल्ली की चार टीमों के साथ अपना दम दिखाएगी। यह जानकारी राजी देवी राणा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील राणा ने दी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेस दिखाने वाले क्रिकेटर्स को दिल्ली में ट्रेनिंग का मौका भी दिया जाएगा।

विनर टीम को मिलेंगे 31 हजार

वीरेंद्र सहवाग के कोच एएन शर्मा, गौतम गंभीर, अमित मिश्रा और उन्मुक्त चंद के कोच संजय भारद्वाज को गोरखपुर लाने वाले सुनील राणा ग्रामीण एरिया में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पीसीएल कराने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के आधार पर ग्रामीण एरिया की टीम तैयार की जाएगी। इसके बाद दिल्ली, ग्रामीण एरिया और शहर की टीमों के बीच एक टूर्नामेंट कराया जाएगा। जिसकी विनर टीम को 31 हजार और रनर टीम को 21 हजार रुपए कैशमनी प्राइज दिया जाएगा। सुनील राणा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेस करने वाले खिलाडि़यों को संस्था की ओर से 6 माह की ट्रेनिंग के लिए दिल्ली भेजे जाएंगे।