- सूरजकुण्ड मछली मण्डी के पास रविवार की शाम वारदात
- 10 हजार नकदी, दो मोबाइल और चाबी ले गए बदमाश
GORAKHPUR:
सूरजकुंड स्थित सेंट्रल बैंक से नोट बदलकर घर लौट रही महिला को पर्स बदमाश ने लूट लिया। घटना रविवार की शाम तिवारीपुर एरिया के सूरजकुंड मोहल्ले में हुई। पर्स बचाने के चक्कर में रिक्शा सवार महिला गिरकर घायल हो गई। महिला की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है।
तीन घंटे बाद मिली नकदी
तिवारीपुर, न्यू माधोपुर कालोनी निवासी पंकज श्रीवास्तव की पत्नी माला का एकाउंट सूरजकुंड के सेंट्रल बैंक की ब्रांच में है। रविवार को वह एक हजार और पांच सौ रुपए की नोट लेकर बैंक पहुंची। दोपहर 12 बजे से लेकर तीन बजे तक लाइन में लगकर किसी तरह से रुपया एक्सचेंज कराया। रिक्शा पकड़कर घर लौटने लगी।
हेलमेट पहने बदमाश ने की वारदात
रिक्शा लेकर चालक मछली मंडी के पास पहुंचा। तभी पीछे से बाइक सवार एक युवक आया। हेलमेट पहने युवक ने महिला के पर्स पर झपट्टा मार दिया। पर्स बचाने के चक्कर में माला भी रिक्शे से गिर गई। सड़क पर घसीटने से उनके हाथ और पैरों में चोट लग गई। रिक्शा चालक के शोर मचाने पर राहगीर जुट गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। महिला ने बताया कि उनके पर्स में 10 हजार रुपए, जरूरी कागजात और घर की चाबी थी।