- आयकर विभाग के सामने से बाइक सवार उच्चकों ने दिया घटना को अंजाम

GORAKHPUR सिटी में उच्चकों के हौसले इतने बुलंद है कि राह चलते किसी का भी पर्स उड़ा दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी रहती है। वेंस्डे की दोपहर भी ऐसा ही कुछ हुआ हरिकेश की पत्नी रेनू के साथ। लेकिन हैरानी इस बात की रही कि घटना की जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी रही।

न उठा क्00 नंबर, न पहुंची कैंट पुलिस

निचलौल के रहने वाले हरिकेश अपनी गर्भवती पत्नी रेनू के इलाज के लिए गोरखपुर आए थे। वह पत्नी के साथ रिक्शे से यूनिवर्सिटी मेन गेट से गोरखपुर क्लब की तरफ से होते हुए हरिओम नगर की तरफ जा रहे थे। तभी आयकर विभाग के सामने बाइक सवार दो उच्चकों ने रेनू के हाथ से पर्स छीन लिया और तेज रफ्तार से भाग निकले। पर्स में करीब पांच हजार रुपए, मोबाइल फोन और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। हालांकि कुछ दूर तक हरिकेश उन उच्चकों के पीछे दौड़े भी लेकिन वे भाग निकले। इस दौरान वह और उनकी पत्नी चीखती भी रही, लेकिन मौके पर किसी ने उनकी मदद नहीं की। हरिकेश ने इस घटना की सूचना डीएम आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी दी तो उन्होंने क्00 नंबर पर सूचना देने का सुझाव दिया। लेकिन क्00 नंबर पर कॉल नहीं उठा। इसके बाद हरिकेश ने कैंट प्रभारी के नंबर पर काल कर सूचना दी लेकिन मौके पर कैंट पुलिस भी नहीं पहुंची। बाद में वे खुद ही इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने कैंट थाने पहुंचे। वहीं कैंट थाने के इंस्पेक्टर श्रीधराचार्य ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।