- मुबारक खां शहीद मजार के पास हुई वारदात
- बाजार करने रिक्शे से गीता प्रेस जा रही थीं महिला
GORAKHPUR: मुबारक खां शहीद मजार के पास रविवार को बाइक सवार बदमाश ने रिक्शा सवार मां-बेटी से पर्स छीन लिया। मां का पर्स बचाने के चक्कर में बेटी सड़क पर गिरकर घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मजार पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि पर्स में 30 हजार नकदी, मोबाइल फोन और जरूरी कागजात थे। सीओ ने बताया कि घटना की छानबीन कराई जा रही है।
रिश्तेदार से मिलने गई थी सुमन
महराजगंज जिले के बृजमनगंज निवासी गोपाल वर्मा की बेटी दीपाली और साक्षी पढ़ाई कर रही हैं। बेटियों को पढ़ाने के लिए गोपाल की पत्नी सुमन ने हजारपुरी मोहल्ले में किराए का कमरा लिया है। उनके एक रिश्तेदार की पत्नी को बेतियाहाता के नर्सिग में बच्चा पैदा हुआ है। दोनों बेटियों संग सुमन भी उनका हालचाल लेने गई थी। गीता प्रेस में बाजार करने के लिए वह बेटियों संग रिक्शे से निकलीं। करीब चार बजे मुबारक खां शहीद मजार के पास पहुंची। तभी पीछे से आए बाइक सवार उचक्के ने पर्स पर झपट्टा मार दिया।
झटका लगने से सड़क गिरी बेटी
सुमन की बड़ी बेटी दीपाली पर्स लेकर किनारे पर बैठी थी। बदमाश को झपट्टा मारने पर झटका लगने से वह रिक्शे से गिर पड़ी। उसके गिरने पर बदमाश पर्स लेकर तेजी से नार्मल टैक्सी स्टैंड की ओर गली में गुम हो गया। मां-बेटियों के शोर मचाने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई। वारदात की सूचना पाकर नार्मल चौकी प्रभारी पहुंचे। सुमन वर्मा से तहरीर लेकर अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू कर दी। मजार पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाश का सुराग लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है।
वर्जन
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाकर जांच करने को कहा गया है। बदमाशों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम लगाई जाएगी।
अशोक पांडेय, सीओ कोतवाली