-बसडीला उर्फ टीलाटार में 40 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हुआ गायब

- वोट न दे सके मतदाता गुस्से से वापस लौटे, प्रशासन पर लगाया लापरवाही की आरोप

GORAKHPUR: सरदार नगर ब्लॉक के बसडीला उर्फ टीलाटार में वोटर लिस्ट में नाम ना होने से गांव के लोग नाराज रहे। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहना था कि लोकसभा और विधानसभा में के साथ ही हाल में हुए जिला पंचायत चुनाव में भी मताधिकार का प्रयोग किया, लेकिन पंचायती चुनाव में उन्हें वोटिंग राइट से वंचित कर दिया गया। इसे लेकर लिस्ट से गायब हुए लोगों ने नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार अफसरों से शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आखिर में वह घर लौट गए।

मायूस हुए वोटर

शनिवार की सुबह से ही बूथ पर मतदाताओं की लम्बी लाइन लगी रही। शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं बूथों पर ड्यूटी पर तैनात एंप्लाइज भी काम में जुटे रहें। वोटर लिस्ट से बसडीला उर्फ टीलाटार के रहने वाले राधेश्याम शुक्ला, धारी गौड़, मोलई, सरोज शुक्ल, अमीत शुक्ल, साधना, राम वंश समेत 40 लोगों का नाम गायब था। बूथ पर पहुंचे लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम ना होने पर जमकर हंगामा किया। यहां मौजूद अफसरों से भी बात की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। राधेश्याम शुक्ला ने बताया कि वोटर आईडी कार्ड है लेकिन लिस्ट से नाम गायब कर दिया गया है।

विकलांग कमलेश के जज्बे को सलाम

सरदार नगर ब्लॉक के टेल्हनापार निवासी 30 वर्षीय कमलेश दोनों पैर से विकलांग है। अपने ग्राम प्रधान को चुनने के लिए उनकी यह कमजोरी उन्होंने आड़े नहीं आने दी और 1 किलोमीटर दूरी तय कर टेल्हनापार प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ पर वोटिंग राइट का इस्तेमाल करने के लिए जा पहुंचे। हाथ में आधार कार्ड लिए कमलेश का कहना था कि हर बार अपने मतदाधिकार का इस्तेमाल करता रहा हूं। इस बार भी पंचायती चुनाव में अपने लाठी के सहारे वोट डालने पहुंचा हूं।