- जमीन बेचकर जमा किए थे रुपए, कई लोगों को दिया था उधार
SAHJANWA: सहजनवां एरिया के घघसरा चौकी रिखई शिवमंदिर के पुजारी पप्पू उर्फ नागेश्वर तिवारी की हत्या क्यों की गई, यह अब भी रहस्य बना हुआ है। पप्पू की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच को आगे बढ़ाते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। हालांकि अभी तक की जांच में हत्या के पीछे लेन-देन का कारण होने की आशंका जताई जा रही है।
बेची थी चल-अचल संपत्ति
चर्चा है कि पुजारी को कुछ बुरी आदतें थीं। वह शराब का भी आदी था। पिछले पांच वर्षो में उसने चल-अचल संपत्ति बेचकर मोटी रकम जमा कर रखी थी। इन रुपयों को कई लोगों को उधार दिया था। सूत्रों की मानें तो उसने अपने साथ खाने-पीने वाले दो साथियों को ढाई-ढाई लाख रुपए उधार दिए थे। रुपयों की वापसी के लिए वह उनपर दबाव बना रहा था।
नहीं थी दुश्मनी
पुजारी के परिजनों की मानें तो उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। यह बात किसी के गले नहीं उतर रही। बगैर किसी दुश्मनी के इतने निर्मम तरीके से किसी की हत्या क्यों होगी? घर वालों से कुछ मदद नहीं मिलने के बाद पुलिस अपने स्तर से वजह तलाशने में लगी हुई है। पैसे के लेन-देन के साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। हालांकि अभी पुलिस किसी स्पष्ट नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है।
हर बिंदु पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उससे काफी मदद मिलेगी।
- यादवेन्द्र पाल, इंस्पेक्टर, सहजनवां